‘भारत से जंग छिड़ी तो मैं भाग जाऊगां इंग्लैंड’, पाकिस्तानी सांसद का बयान वायरल; देखें वीडियों

Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Pakisatani Politician Viral Video: पहलगाम हमले के बाद से भारत और पाकिस्‍तान के बीच तनातनी का महौल बना हुआ है. इसी बीच पाकिस्तानी सांसद शेर अफजल खान मारवात का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.

दरअसल, मारवात से मीडिया ने सवाल किया कि भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध छिड़ने पर  उनकी क्‍या प्रतिक्रिया होगी, तो इस पर उन्‍होंने कहा कि मैं इंग्लैंड भाग जाऊंगा. उनके बयान पर यूजर ने काफी कटाक्ष किया है. उनका कहना है कि “जब सांसद ही भागने की सोच रहे हैं, तो सैनिकों का मनोबल कैसे ऊंचा होगा?”

पीएम मोदी में खाला के बेटे…

वहीं, भारतीय प्रधानमंत्री के संयम बरतने के सावल पर उन्‍होंने कहा कि मोदी मेरे खाला के बेटे हैं जो मेरे कहने से पीछे हट जाएंगे. बता दें कि मारवात कभी इमरान खान की पार्टी PTI के महत्वपूर्ण सदस्य हुआ करते थे, लेकिन समय के साथ उन्होंने पार्टी की आलोचना शुरू कर दी. और उनके इन्‍ही बयानों के कारण इमरान खान ने उन्‍हें पार्टी के पदों ये हटा दिया.

भारत ने उठाए सख्त कदम 

हालांकि कि भारत में 22 अप्रैल को हुए पहलगाम हमले के तुरंत बाद भारतीय खुफिया एजेंसियों ने इसके पीछे पाकिस्तान समर्थित आतंकी संगठनों का हाथ बताया. ऐसे में भारत ने पाकिस्‍तान पर तीन बड़े मोर्चों से शिकंजा कसा. इस दौरान भारत ने 1960 की ऐतिहासिक सिंधु जल संधि को भारत ने अस्थायी रूप से निलंबित कर दिया है, साथ ही पाकिस्तान से होने वाले सभी प्रकार के आयात, मेल, पार्सल, और शिपिंग को रोक दिया है.

इसे भी पढें:-पाकिस्तान के साथ तनाव के बीच भारत को मिली रूसी मूल की इग्ला-एस मिसाइल, पलभर में दुश्मनों का होगा खात्मा

Latest News

राष्ट्रीय सहारा के समूह संपादक डॉ. विजय राय का निधन, नोएडा में अंतिम संस्कार, भारत एक्सप्रेस के CMD उपेंद्र राय ने शामिल होकर दी...

देश के वरिष्ठ पत्रकार एवं राष्ट्रीय सहारा के समूह संपादक डॉ. विजय राय का मुंबई के टाटा मेमोरियल अस्पताल में...

More Articles Like This

Exit mobile version