IAF ने कैसे पाकिस्तानी एयरबेसों को किया तबाह, सैटेलाइट तस्वीरों से हुआ भारी नुकसान का खुलासा

Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Pakistan air bases: पहलगाम हमले के बाद भारत की ओर चलाए जा रहे ऑपरेशन सिंदूर में पाकिस्‍तान को काफी नुकसान हुआ है. इस बात का खुलासा हाल ही में सामने आए एक सैटेलाइट फुटेज में किया गया है. इन तस्‍वीरों में पाकिस्तान के हवाई ठिकानों को दिखाया गया है. पाकिस्‍तान में हुआ ये नुकसान भारतीय सशस्त्र बलों द्वारा किए गए सटीक हमलों के प्रभाव को दर्शाता है.

दरअसल, माना जा रहा है कि पाकिस्तान के रणनीतिक सैन्य ठिकानों पर किए गए हमलों ने ही शहबाज शरीफ के नेतृत्व वाली सरकार को तीन दिनों की शत्रुता के बाद युद्ध विराम के लिए भारत से संपर्क करने के लिए मजबूर किया.

सियालकोट में रडार साइटों को भी बनाया गया निशाना

10 और 11 मई को एकत्र की गई सैटेलाइट तस्वीरों में  सुक्कुर (सिंध), नूर खान (रावलपिंडी), रहीम यार खान (दक्षिणी पंजाब), सरगोधा में मुशफ, जैकोबाबाद (उत्तरी सिंध) और भोलारी (उत्तरी थट्टा जिला) के ठिकानों पर हुए नुकसान को विस्तार से दिखाया गया है. इसके अलावा, पसरूर और सियालकोट में रडार साइटों को सटीक हथियारों का उपयोग करके निशाना बनाया गया.

पाकिस्तान के सबसे महत्वपूर्ण हवाई अड्डों में से एक

रिपोर्ट के मुताबिक, भारत की जवाबी कार्रवाई पाकिस्तान द्वारा 10 मई को 26 से अधिक स्थानों पर हवाई घुसपैठ का प्रयास करने के बाद हुई. वहीं सिंध के जमशोरो जिले में स्थित यह पाकिस्तानी वायु सेना (पीएएफ) का अग्रिम परिचालन बेस है और इसमें एफ-16 और जे-17 जैसे लड़ाकू विमान मौजूद हैं, जिसका उद्देश्य कराची में समुद्र तट के किनारे पाकिस्तानी रक्षा बलों को मजबूत करना है.

बता दें कि यह परिचालन बेस पाकिस्तान के सबसे महत्वपूर्ण हवाई अड्डों में से एक, यह वीआईपी विमान रखता है जो राष्ट्रपति और प्रधान मंत्री सहित पाकिस्तान के शीर्ष नेतृत्व के परिवहन के लिए जिम्मेदार है.

इसे भी पढें:-न ऑपरेशन सिंदूर खत्‍म हुआ और न ही हिंदुस्तान का बदला, पाकिस्‍तान के एक-एक हरकतों पर है भारत की नजर

Latest News

अमृतसर शराब कांड: DSP और SHO सस्पेंड, अब तक 17 लोगों की मौत, जांच जारी

चंडीगढ़: अमृतसर के मजीठा में जहरीली शराब ने कोहराम मचाया है. इस शराब का सेवन करने से अब तक...

More Articles Like This