पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा हादसा, नौका डूबने से 7 पर्यटकों की मौत

Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Pakistan: पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत से बड़े हादसे की खबर सामने आई है. दरअसल, यहां एक यात्रियों से भरी नौका के डूब जाने से उसमें सवार सात पर्यटकों की मौत हो गई. इस हादसे की जानकारी पाकिस्‍तान के बचाव अधिकारियों द्वारा दी गई है.

अधिकारियों ने बताया कि स्वात जिले के कलाम के शाही बाग इलाके में 10 पर्यटकों को ले जा रही नौका के पलट जाने से सात लोगों की मौत हो गई, जबकि स्थानीय लोगों द्वारा तीन अन्य को बचा लिया गया.

चार पर्यटकों के शव बरामद

बचाव अधिकारियों के मुताबिक, चार पर्यटकों के शव बरामद कर लिए गए हैं. उन्‍होंने बताया कि मौके पर बचाव दलों को तैनात कर दिया गया है, लेकिन भूभाग की जटिल संरचना और सुदूरवर्ती क्षेत्र में स्थित होने के कारण बचाव प्रयासों में बाधा आ रही है.

अमजद अली ने व्‍यक्‍त की संवेदना

इसी बीच ‘नेशनल असेंबली’ (पाकिस्तान की संसद) के सदस्य डॉ. अमजद अली ने मृतकों की संख्या की पुष्टि की. साथ ही शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की. उन्होंने अधिकारियों को बचाव अभियान में तेजी लाने का भी निर्देश दिया.

इसे भी पढें:-पंजाब से दो पाकिस्‍तानी जासूस गिरफ्तार, आईएसआई के लिए करते थें काम

More Articles Like This

Exit mobile version