अमेरिका की एयरस्ट्राइक पर पाकिस्तान की प्रतिक्रिया, कहा- ‘क्षेत्रीय शांति और स्थिरता के लिए गंभीर खतरा’

Pakistan condemns US attacks : ईरान और इजरायल के जंग के बीच अमेरिका के एयर स्‍ट्राइक के बाद पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय ने एक आधिकारिक बयान जारी करते हुए कहा कि अमेरिका द्वारा ईरान के तीन प्रमुख परमाणु ठिकानों पर हमलों की कड़ी निंदा की है. ऐसे में हमले को लेकर विदेशी मंत्रालय का कहना है कि ईरान की संप्रभुता पर किया गया यह हमला क्षेत्रीय शांति और स्थिरता के लिए गंभीर खतरा है.

हमले से बढ़ सकता है तनाव

जानकारी के मुताबिक, अमेरिका द्वारा ईरान के परमाणु ठिकानों पर किए गए ताजा हमलों को लेकर पाकिस्तान ने गहरी चिंता जताई है. इस दौरान उन्‍होंने कहा कि ये हमले पहले से ही जारी इजरायली कार्रवाईयों का ही हिस्सा हैं और इससे क्षेत्र में तनाव और हिंसा और अधिक बढ़ सकती है. ऐसे में वर्तमान परिस्थिति को लेकर पाकिस्तान का मानना है कि यह पूरी दुनिया की शांति और स्थिरता के लिए ख़तरनाक है.

अमेरिका ने किया संयुक्त राष्ट्र चार्टर का उल्लंघन

बता दें कि पाकिस्तान ने स्‍पष्‍ट रूप से कहा है कि अमेरिका के इस हमले ने अंतरराष्ट्रीय कानून और संयुक्त राष्ट्र के चार्टर के सभी नियमों का उल्लंघन किया है. उन्‍होंने कहा कि ईरान को अपनी रक्षा करने का पूरा अधिकार है और उस पर इस तरह के हमले करना किसी भी तरह से जायज नहीं कहा जा सकता. यह अंतरराष्ट्रीय नियमों के खिलाफ एक खतरनाक कदम है.

बातचीत और कूटनीति ही समाधान 

ऐसे में पाकिस्‍तान ने अपने अधिकारिक बयान में बयान में सभी देशों से अपील की और कहा कि वे आम नागरिकों की जान और संपत्ति का सम्मान करें और युद्ध जैसी कार्रवाईयों को तुरंत रोकें. इसके साथ ही सभी पक्षों को अंतरराष्ट्रीय कानून, खासतौर पर मानवाधिकार कानून का पालन करने की सलाह दी गई है और कहा, संयुक्त राष्ट्र चार्टर के सिद्धांतों का पालन जरूरी है.

इसे भी पढ़ें :- Iran-Israel War: अमेरिकी हमले पर लखनऊ मुस्लिम धर्मगुरु ने दी प्रतिक्रिया, की ये अपील

 

Latest News

गाजीपुर लिटरेचर फेस्टिवल में शामिल हुए भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रेम शुक्ला, जानिए क्या कहा ?

Ghazipur Literature Festival 2025: वाराणसी के होटल द क्लार्क्स में तीन दिवसीय गाजीपुर लिटरेचर फेस्टिवल 2025 की शुरुआत हो चुकी...

More Articles Like This

Exit mobile version