Pakistan News: पाकिस्तान में एक और पत्रकार की गोली मारकर हत्या, एक्शन में राज्य के मुख्यमंत्री

Shubham Tiwari
Shubham Tiwari
Sub Editor The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Shubham Tiwari
Shubham Tiwari
Sub Editor The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Pakistan News: पाकिस्तान से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आ रही है. जहां 45 दिनों के भीतर 3 पत्रकारों की हत्या कर दी गई है. इस पूरे मामले पर खैबर पख्तूनख्वा के मुख्यमंत्री ने एक्शन मोड में हैं. उन्होंने कहा कि जल्द से जल्द आरोपी पकड़े जाएंगे. साथ ही सीएम ने मामले पर एक रिपोर्ट भी मांगी है.

दरअसल, पाकिस्तान के अशांत प्रांत कहे जाने वाले खैबर पख्तूनख्वा में एक और पत्रकार की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. यह घटना खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के नौशेरा शहर की है. जहां रविवार को कुछ अज्ञात हमलावरों ने एक स्थानीय पत्रकार की गोली मारकर हत्या कर दी.

एक्शन में मुख्यमंत्री

बता दें कि बदमाश बेखौफ अंदाज में मोटरसाइकिल से आएं और भीड़ भरे बाजार में स्थानीय अखबार के लिए काम करने वाले पत्रकार हसन जैब की गोली मारकर हत्या कर दी. इस पूरे मामले पर खैबर पख्तूनख्वा के मुख्यमंत्री अली अमीन गंदापुर एक्शन में हैं. उन्होंने हत्या का तत्काल संज्ञान लिया और वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों से हत्याकांड पर एक विस्तृत रिपोर्ट मांगी है. साथ ही सीएम गंदापुर ने इस बात पर भी जोर दिया कि हत्या में शामिल लोग न्याय से बच नहीं पाएंगे. उन्होंने आश्वासन दिया कि दोषियों को जल्द ही पकड़ लिया जाएगा

जानिए क्या बोली पुलिस

वहीं, इस पूरे मामले पर नौशेरा शहर की स्थानीय पुलिस ने बताया कि प्रिंट मीडिया के पत्रकार हसन जैब की नौशेरा के अकबरपुरा गांव में कुछ अज्ञात हथियारबंद हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी. इस पूरे मामले की जांच की जा रही है. जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

पहले भी हो चुकी है पत्रकारों की हत्या

बता दें कि पाकिस्तान में इसी तरह मई में भी घटना हुई थी. 45 दिनों में यह तीसरी घटना है, जब यहां पत्रकार पर हमला किया गया. मई में स्थानीय पत्रकार नसरुल्लाह गदानी हर हमला हुआ था, जो एक अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया था. वहीं, घोटकी जिले के मीरपुर माथेलो के पास अज्ञात हमलावरों की ओर से किए गए हमले में पत्रकार गदानी को गोली लगी. जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई थी.

Latest News

17 September 2025 Ka Panchang: बुधवार का पंचांग, जानिए शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय

17 September 2025 Ka Panchang: हिंदू धर्म में किसी भी कार्य को करने से पहले शुभ और अशुभ मुहूर्त...

More Articles Like This