Pakistan Eartquake: पाकिस्तान में शनिवार की सुबह सुबह ही भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए, जिसकी रिएक्टर स्केल पर तीव्रता 4.5 रहा. राष्ट्रीय भूकंपीय केंद्र के अनुसार, पाकिस्तान में 01:59 बजे (भारतीय मानक समय) आए भूकंप के केंद्र की गहराई 10 किलोमीटर में रही.
भूकंप से नुकसान की फिलहाल खबर नहीं
वहीं, यूरोपीय-भूमध्यसागरीय भूकंप विज्ञान केंद्र (ईएमएससी) की रिपोर्ट के अनुसार, शनिवार, 4 अक्टूबर, को सुबह 1:29 बजे स्थानीय समयानुसार, पाकिस्तान के बलूचिस्तान के चगाई जिले के दलबंदिन के पास 5.2 तीव्रता का भूकंप आया. हालांकि राहत की बात ये रही इस भूकंप की वजह से किसी भी प्रकार का कोई नुकसान होने की कोई खबर नहीं है.
प्रारंभिक आंकड़ों की मानें तो भूकंप 35 किलोमीटर की मध्यम उथली गहराई पर स्थित था. भूकंप की सटीक तीव्रता, केंद्र और गहराई अगले कुछ घंटों या मिनटों में संशोधित की जा सकती है क्योंकि भूकंप विज्ञानी आंकड़ों की समीक्षा और अपनी गणनाओं को परिष्कृत करेंगे, या अन्य एजेंसियां अपनी रिपोर्ट जारी करेंगी.
लगातार आ रहे भूकंप
भारतीय और यूरेशियन टेक्टोनिक प्लेटों के जंक्शन पर स्थित पाकिस्तान भूकंप के लिहाज से यह संवेदनशील क्षेत्र है. हाल के हफ्तों में पाकिस्तान में कई बार भूकंप के झटके महसूस किए गए. इनमें 19 और 20 अगस्त को 5.5 और 3.7 तीव्रता के भूकंप शामिल हैं.
इसे भी पढें:-जाहंगीर आलम के बयान पर भारत का पलटवार, ‘पहले अपने अंदर झांके यूनुस सरकार…’