पाकिस्तान के पूर्व PM इमरान खान नोबल प्राइज के लिए नामित

Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Pakistan Former PM Imran Khan: पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान को मानवाधिकार और लोकतंत्र के लिए उनके योगदान को लेकर नोबेल शांति पुरस्कार के लिए नामित किया गया है. पाकिस्तान वर्ल्ड अलायंस (PWA) और नॉर्वेजियन राजनीतिक पार्टी सेंट्रम ने इसकी घोषणा की है. पीडब्‍लयूए एक वकालत समूह है, जो दिसंबर 2023 में स्थापित हुआ था. यह संगठन नॉर्वे की राजनीतिक पार्टी पार्टी सेंट्रम से जुड़ा है. पार्टी सेंट्रम ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्‍स पर इसकी पुष्टि की है.

पहले भी किया गया था नामित

पार्टी सेंट्रम ने रविवार को एक्स पर कहा, “हमें पार्टी सेंट्रम की ओर से यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि नामांकन के अधिकार वाले किसी व्यक्ति के साथ गठबंधन करके, पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान को पाकिस्तान में मानवाधिकार और लोकतंत्र के प्रति उनके किए गए प्रयासों के लिए नोबेल शांति पुरस्कार के लिए नामित किया गया है.” साल 2019 में भी इमरान खान को नोबेल शांति पुरस्कार के लिए नामित किया गया था. उस समय दक्षिण एशिया में शांति स्थापना की दिशा में महत्वपूर्ण योगदान देने के लिए नामित किया गया था.

लंबे समय से जेल में बंद हैं इमरान खान

द एक्सप्रेस ट्रिब्यून की रिपोर्ट के मुताबिक, हर साल, नॉर्वेजियन नोबेल समिति को सैकड़ों नामांकन प्राप्त होते हैं, जिसके बाद वो 8 महीने की लंबी प्रक्रिया के जरिए विजेता का चयन करते हैं. इमरान खान, जो पाकिस्तान की मुख्य विपक्षी पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के संस्थापक भी हैं, अगस्त 2023 से जेल में कैद हैं. खान सत्ता के दुरुपयोग और भ्रष्टाचार से जुड़े मामलों में 14 साल जेल की सजा काट रहे हैं. अप्रैल 2022 में अविश्वास प्रस्ताव के बाद इमरान खान सत्ता से बाहर हो गए थे. उन्होंने अपने खिलाफ सभी आरोपों को राजनीति से प्रेरित करार दिया है.

ये भी पढ़ें :- चीन ने विकसित की नई थेरेपी, जानलेवा बीमारी कैंसर का इलाज होगा किफायती

 

 

Latest News

“Make In India” अभियान में रोड़ा बन रहा चीन, कई भारतीय फैक्ट्रियों से वापस बुलाए अपने इंजीनियर्स, क्‍या होगा भारत पर इसका असर?

Iphone Production Delay: आज मेड इन इंडिया आईफोन की डंका पूरी दुनिया में बज रहा है, जिसे लेकर एक...

More Articles Like This

Exit mobile version