Pakistan-India Relation: भारतीय सेना ने पाकिस्तान में सर्जिकल स्ट्राइक कर आतंकवादियों को मारने के बाद पड़ोसी देश को एक और बड़ा झटका दिया है. पाकिस्तान के अनुसार, भारतीय सेना ने सर्जिकल स्ट्राइक के बाद उसके जलाशयों को नष्ट कर दिया है. सेना के जवानों ने नौसेरी बांध पर भी बम गिरा दिया है, जिससे वो अस्त-व्यस्त हो गया है.
भारतीय सीमा से 3 किमी दूर नीलम घाटी
बता दें कि नौसेरी बांध नीलम नदी पर स्थित है, जिसका इस्तेमाल बिजली उत्पादन में किया जाता है. पाकिस्तान आर्मी ने कहा है कि सर्जिकल स्ट्राइक के बाद करीब 2 बजे भारतीय सेना ने नौसेरी बांध पर बम गिराया गया, जिससे बांध क्षतिग्रस्त हो गया है. जिसे पाकिस्तान ने अंतरराष्ट्रीय कानूनों का उल्लंघन बताया है. हालांकि भारत की ओर से इसपर कोई प्रतिक्रिया नही दी गई है.
दरअसल, नीलम घाटी भारतीय सीमा से महज तीन किलोमीटर की ही दूरी पर स्थित है, जो पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (पीओके) का हिस्सा है. पहलगाम हमले के बाद पाकिस्तान का नीलम घाटी इलाका ही सबसे ज्यादा प्रभावित है.
स्ट्राइक में 100 से ज्यादा की मौत
वहीं भारत द्वारा किए गए इस एयर स्ट्राइक के बाद पाकिस्तान ने दावा किया है कि भारतीय सेना के हमले में करीब सौ से ज्यादा लोग मारे गए है. बता दें कि भारत ने मुजफ्फराबाद, सियालकोट के इलाके में सर्जिकल स्ट्राइक किया है, जिसे लेकर भारतीय विदेश मंत्रालय का कहना है कि यह स्ट्राइक उन्हीं इलाकों में किया गया है, जहां पर आतंकवादियों के कैंप थे.
सूत्रों के मुताबिक, भारत ने जैश-ए-मोहम्मद के 4, लश्कर-ए-तैयबा के 3 और हिजबुल मुजाहिद्दीन के 2 कैंप को तबाह किया है. विदेश मंत्रालय के अनुसार, ये आतंकी संगठन फिर से हमले करने के फिराक में थे.
इसे भी पढें:-Operation Sindoor: पीएम मोदी ने की राष्ट्रपति मुर्मू से मुलाकात, ‘ऑपरेशन सिन्दूर’ की दी जानकारी