बूंद-बूंद पानी को तरस रहा पाकिस्तान, दुनिया के सामने गिड़गिड़ाए आसिफ अली जरदारी

Pakistan : पहलगाम हमले के बाद भारत द्वारा चलाए गए ऑपरेशन सिंदूर और सिंधु जल संधि निलंबित किए जाने से पाकिस्तान बुरी बौखलाया हुआ है. ऐसे में एक बार फिर उसने इंटरनेशनल फोरम पर अपनी भड़ास निकाली है. दुनिया के सामने गिड़गिड़ाते हुए पाक के राष्‍ट्रपति आसिफ अली जरदारी ने कहा कि पानी को पाकिस्तान के खिलाफ हथियार की तरह इस्तेमाल किया जा रहा है.

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, कतर की राजधानी दोहा में आसिफ अली जरदारी ने यूनाइटेड नेशंस वर्ल्ड कॉन्फ्रेंस ऑन सोशल डेवलपमेंट में यह मुद्दा उठाया और कहा कि भारत ने पानी को पाकिस्‍तान के खिलाफ हथियार की तरह इस्तेमाल किया है. इस दौरान वह अंतरराष्ट्रीय समुदाय से न्याय, शांति और समानता बनाए रखने के लिए वह आग्रह करते हैं.

पाकिस्तानियों को पानी के अधिकार से वंचित करना- जरदारी

ऐसे में आसिफ अली जरदारी ने अपनी भड़ास निकालते हुए कहा कि ‘पानी को पाकिस्तान के खिलाफ हथियार बनाकर इस्तेमाल किया जा रहा है. जानकारी देते हुए बता दें कि ट्रीटी निलंबित करना करोड़ों पाकिस्तानियों को पानी के अधिकार से वंचित करना है.’ इसके साथ ही एक बार फिर उन्‍होंने गीदड़भभकी देते हुए कहा कि पाकिस्तान ऐसे किसी भी प्रयास का विरोध करता है, बता दें कि इतना करने के बाद भी आसिफ अली जरदारी यहीं नहीं रुके. इसके बाद भी उन्होंने कश्मीर का मुद्दा भी उठाया और कहा कि फिलिस्तीन और कश्मीर का मुद्दा एक ही सिक्के के दो पहलू हैं.

भारत ने पाक के खिलाफ उठाए सख्त कदम

प्राप्‍त जानकारी के अनुसार 22 अप्रैल को पहलगाम हमले में 26 मासूमों की निर्मम हत्या किए जाने के बाद भारत सरकार ने पाकिस्तान के खिलाफ सख्त कदम उठाए थे और इसमें सिंधु जल संधि को निलंबित करवने का भी फैसला शामिल है. बता दें कि पाकिस्तान को सबसे ज्यादा परेशानी इसी से है कि वह बार-बार इस मुद्दे को उठाता है. इतना ही नही बल्कि वह भारत से बात करने की पेशकश भी कर चुका है, लेकिन भारत ने भी स्‍पष्‍ट रूप से कहा है कि पहले आतंक के मुद्दे पर बात होगी, उसके बाद ही किसी और मसले पर चर्चा करेंगे.

इसे भी पढ़ें :- अगले सप्ताह विदेश मंत्री जयशंकर जाएंगे कनाडा, भारत के साथ रिश्तों में नई रफ्तार और…

Latest News

Google पेश कर रहा एक नया स्किलिंग प्रोग्राम, भारतीय स्टार्टअप्स को बनाएगा सशक्त

टेक दिग्गज गूगल ने बुधवार को अपने ‘Google for Startups India’ पहल के तहत एक नया स्किलिंग प्रोग्राम शुरू...

More Articles Like This

Exit mobile version