Pakistan On Junagarh: कश्मीर के बाद अब इस हिस्से को लेकर पाकिस्ता‍न ने उगला जहर, बताया भारत का अवैध कब्जा

Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Pakistan On Junagarh: पाकिस्‍तान ने कश्‍मीर के अब गुजरात के जूनागढ़ को लेकर जहर उगला है. उसका कहना है कि भारत ने जूनागढ पर अवैध किया हुआ है, जो संयुक्‍त राष्‍ट्र चार्टर और अंतराष्‍ट्रीय मानदंडों का सरासर उल्‍लंघन है.

दरअसल, पाकिस्तान में विदेश कार्यालय की प्रवक्ता मुमताज जहरा बलोच ने गुरूवार को जूनागढ़ मुद्दे को लेकर भारत पर अवैध कब्‍जा करने का आरोप लगाया. जूनागढ़ मुद्दे को लेकर पाकिस्‍तान की नीतिगत बयान हमेशा से ही स्‍पष्‍ट रहा है. ऐसे में जहरा बलोच का दावा है कि साल 1948 में जूनागढ़ को पाकिस्तान में मिला लिया गया था.

शांतिपूर्ण सामाधान चाहता है पाकिस्‍तान

मुमताज बलोच ने कहा कि हमेशा से राजनीतिक और कूटनीतिक मंचों पर पाकिस्तान, जूनागढ़ के मुद्दे को उठाता रहा है. ऐसे में पाकिस्‍तान इस मामले में शांतिपूर्ण सामाधान चाहता है. इतना ही नहीं वो तो जूनागढ़ मामले को भी कश्‍मीर की तरह ही अधूरा एजेंड़ा मानता है.

आतंकवाद का सहारा लेता है पाकिस्‍तान

आपको बता दें कि पाकिस्‍तान कश्मीर को अपना बनाने के लिए आतंकवाद का सहारा लेता है. यही वजह है भारत और पाकिस्‍तान के बीच के रिश्‍ते खराब है. हालांकि जहां कहीं भी पाकिस्‍तान कश्‍मीर का मुद्दा उठाता है उसे मुंह की खानी पड़ती है, लेकिन फिर भी वो अपनी हरकतों से बाज नही आता है.

दोनों देशों के साथ रिश्‍तें होंगे मजबूत

जहरा बलोच ने कश्मीर और जूनागढ़ के साथ ही बांग्लादेश को लेकर भी कहा कि वह उनके साथ सकारात्मक और मजबूत संबंध बनाना चाहते हैं. दोनों देशों की सरकारों के सहयोग से संबंध और भी बेहतर होंगे.

इसे भी पढें:-‘एक्ट ईस्ट पॉलिसी’ ने बढ़ाई चीन की टेंशन, जानिए क्या है इसका कांग्रेस के शासनकाल से कनेक्शन…

Latest News

कौन होगा रूस का अगला उत्‍तराधिकार? राष्ट्रपति पुतिन ने किया बड़ा खुलासा

Vladimir Putin: रूस की राजनीति में विपक्ष पहले ही समाप्‍त हो चुकी है. ऐसे में अब पुतिन की करीबी...

More Articles Like This

Exit mobile version