16 साल बाद भारत के सरजमीं पर पहुंचा तहव्वुर राणा तो डरा पाकिस्तान, कहीं ये बात…

Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Pakistan reaction on Tahawwur Rana: 26/11 मुंबई आतंकी हमले के आरोपी तहव्वुर राणा के 16 साल बाद भारत के सरजमीं पर पहुंचने और प्रत्यर्पण पर पाकिस्तान की पहली प्रतिक्रिया सामने आई है. इस दौरान पाकिस्‍तान में भारत पर हुए सबसे भयावह आतंकी हमलों में से एक के मुख्य आरोपी से खुद को अलग कर लिया है.

दरअसल, पाकिस्तानी विदेश कार्यालय ने अपने बयान में कहा कि तहव्वुर राणा ने पिछले दो दशकों में अपने पाकिस्तानी दस्तावेजों का नवीनीकरण नहीं कराया है. जबकि उसकी कनाडाई राष्ट्रीयता बहुत स्पष्ट है.

पाकिस्तान को इस बात का सता रहा डर

बता दें कि पाकिस्‍तान का यह बयान ऐसे समय में आया है जब तहव्वुर राणा के पाकिस्तानी सेना के साथ-साथ आईएसआई से संबंध एक खुला रहस्य हैं. ऐसे में इस्लामाबाद को डर है कि राणा मुंबई 26/11 हमलों की साजिश में पाकिस्तान की भूमिका के बारे में खुलासा कर सकता है.

बढ़ाई गई कोर्ट की बाहरी सुरक्षा

बता दें कि राणा को अमेरिका से प्रत्यर्पित किया जा रहा है. राणा के भारत पहुंचने पर यहां तिहाड़ जेल में उच्च सुरक्षा वाले वार्ड में रखे जाने की संभावना है. उन्होंने कहा कि उसे जेल में रखने के लिए आवश्यक तैयारियां कर ली गई हैं. इसके साथ ही दिल्ली स्थित पटियाला हाउस अदालत के बाहर सुरक्षा बढ़ा दी गई है, जहां मुंबई आतंकी हमले के आरोपी तहव्वुर राणा को अमेरिका से प्रत्यर्पित किए जाने के बाद पेश किए जाने की संभावना है. वहीं, इस मामले की सुनवाई एक एनआईए जज द्वारा किए जाने की संभावना है.

इस सबंध में जानकारी देते हुए एक अधिकारी ने बताया कि अर्धसैनिक बलों और दिल्ली पुलिस के जवानों को अदालत के बाहर तैनात किया गया है. इसके साथ ही किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिए आगंतुकों की गहन तलाशी ली जा रही है. इस बीच, तिहाड़ जेल के अधिकारियों ने कहा कि राणा को उच्च सुरक्षा वाले जेल वार्ड में रखने की सभी तैयारियां कर ली गई हैं और वे अदालत के आदेश का इंतजार कर रहे हैं.

इसे भी पढें:-चीनी वैज्ञानिकों ने खोजा चांद का ऐसा राज, जिससे पूरी दुनिया है अंजान

Latest News

“अद्भुत, अकल्पनीय और अविस्मरणीय क्षण”, संत-महात्‍माओं से मुलाकात में यूं आल्हादित हुए Acharya Pramod Krishnam

कल्कि धाम के पीठाधीश्वर आचार्य प्रमोद कृष्णम सनातन संस्कृति जागरण महोत्सव के दौरान शुक्रवार, 02 मई को संत सुधांशु...

More Articles Like This