Pakistan: भारत के पड़ोसी देश पाकिस्तान से दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है. यहां एक वाहन दुर्घटना में कई लोग मारे गए हैं. जानकारी के अनुसार, यह दुर्घटना शुक्रवार को पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में हुई. सड़क पर चलता हुआ वाहन अचानक अपना संतुलन किसी वजह से खो बैठा और वह खड्डे में जा गिरा. इस हादसे में कम से कम सात लोगों की मौत हो गई, जबकि दो घायल हो गए. घायलों को पास के अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.
गंधाल क्षेत्र में हादसा
पाकिस्तानी अधिकारियों के अनुसार, यह घटना खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के कुर्रम जिले के गंधाल क्षेत्र में हुई. हादसे की सूचना मिलते ही दुर्घटना स्थल पर राहत और बचाव दल पहुंच गए. बचाव दलों ने क्षतिग्रस्त वाहन से मृतकों और घायलों को बाहर निकाला. उन्होंने बताया कि 7 यात्रियों को मौके पर ही मृत घोषित कर दिया गया, जबकि घायलों को नजदीक के अस्पताल ले जाया गया. खैबर पख्तूनख्वा के सीएम अली अमीन गंडापुर ने इस दुर्घटना पर दुख जताया और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की.
ये भी पढ़ें :- जून तिमाही में 6% बढ़ा TCS का मुनाफा, कंपनी ने 11 रुपए के अंतरिम डिविडेंड का किया ऐलान