Pakistani security forces: पाकिस्तान के सुरक्षा बलों ने अफगानिस्तान सीमा के पास बलूचिस्तान प्रांत में बीते दो दिनों में करीब 47 उग्रवादियों को मार गिराया है. इसकी जानकारी पाकिस्तानी सेना के जनसंपर्क विभाग (आईएसपीआर) ने शनिवार को दी. उन्होंने बताया कि सुरक्षा बलों ने सात-आठ अगस्त की दरमियानी रात झोब जिले के संबाजा क्षेत्र में अभियान चलाकर 33 उग्रवादियों को मार गिराया. जबकि उसके अगले दिन भी अफगानिस्तान सीमा से लगे संबाजा के आसपास के क्षेत्रों में एक अन्य अभियान में 14 उग्रवादी मारे गए.
उग्रवादी हमलों में तेज से वृद्धि
आईएसपीआर के मुताबिक, उग्रवादियों के पास से हथियार, गोला-बारूद और विस्फोटक भी बरामद किए गए है. बता दें कि पाकिस्तान में नवंबर 2022 में तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) द्वारा सरकार के साथ संघर्षविराम समाप्त करने के बाद से उग्रवादी हमलों में तेज वृद्धि हुई है, खासकर खैबर पख्तूनख्वा और बलूचिस्तान प्रांतों में.
इसे भी पढें:-‘दुश्मन के चाल पर क्या एक्शन लेना है कुछ पता नही था’, आर्मी चीफ उपेंद्र द्विवेदी ने खोला ऑपरेशन सिंदूर को लेकर कई गहरे…