नेपाल के रास्ते भारत में घुसा पाकिस्तानी यूट्यूबर, जैसलमेर पुलिस ने किया गिरफ्तार

Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Pakistani YouTuber: राजस्थान के जैसलमेर से पुलिस ने एक पाकिस्तानी नागरिक को गिरफ्तार किया है, जो एक यूट्यूबर है. बताया जा रहा है कि ये शख्‍स ज्‍यादातर भारत-पाकिस्तान बॉर्डर पर वीडियो बनाता है. इस पाकिस्तानी यूट्यूबर के साथ पुलिस ने एक भारतीय नागरिक को भी पकड़ा है. कहा जा रहा है कि भारतीय शख्‍स ने पाकिस्तानी यूट्यूबर के जैसलमेर आने और रहने में मदद की थी.

भारतीय की मदद से जैसलमेर पहुंचा पाकि‍स्‍तानी

इस दौरान एसपी सुधीर चौधरी ने कहा कि जैसलमेर एक सीमावर्ती जिला है, इसलिए हम केंद्रीय और राज्य एजेंसियों के संपर्क में रहते हैं. इसी बीच हमें एक इनपुट मिला कि विनय कपूर नामक एक व्यक्ति, जो एक यूट्यूबर है, उसने पाकिस्तान सीमावर्ती क्षेत्रों के कई यूट्यूब वीडियो बनाए थे और भारत आने के बाद, उसने यहां भी कई यूट्यूब वीडियो बनाए. वह कुछ समय गाजियाबाद में रहा और फिर जैसलमेर पहुंचा.

नेपाल के रास्‍ते भारत में दाखिल हुआ पाकिस्‍तानी यूट्यूबर  

इसके बाद हमें पूछताछ के दौरान पता चला कि वह पाकिस्तान से आया था और उसने नेपाल के रास्ते भारत में प्रवेश किया है, जिसमें भारतीय नागरिक सचिन चौधरी और कई अन्य लोगों ने उसकी मदद की थी. एसपी ने बताया कि फिलहाल दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया है और उन दोनों से विस्‍तार से पूछताछ की जा रही है.

इसे भी पढें:-10 साल से दिल्ली की सत्ता पर काबिज ‘आप’ का ढहा किला, सीएम आतिशी आज सुबह 11 बजे LG को सौंपेगी अपना इस्तीफा

Latest News

“अद्भुत, अकल्पनीय और अविस्मरणीय क्षण”, संत-महात्‍माओं से मुलाकात में यूं आल्हादित हुए Acharya Pramod Krishnam

कल्कि धाम के पीठाधीश्वर आचार्य प्रमोद कृष्णम सनातन संस्कृति जागरण महोत्सव के दौरान शुक्रवार, 02 मई को संत सुधांशु...

More Articles Like This

Exit mobile version