वियना में पीएम मोदी का भव्य स्वागत, जानिए ऑस्ट्रिया मेंं पीएम मोदी का कार्यक्रम

Abhinav Tripathi
Sub Editor, The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

PM Modi Austria Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी रूस की यात्रा को पूरा करने के बाद वहां से सीधे ऑस्ट्रिया पहुंचे. ऑस्ट्रिया की राजधानी वियना में पीएम मोदी का भव्य स्वागत हुआ. ऑस्ट्रिया के चांसलर कार्ल नेहमर ने पीएम मोदी को गले लगाकर उनका स्वागत किया. इसी के साथ उन्होंने पीएम मोदी के साथ सेल्फी भी खींची. 41 सालों बाद कोई भारत का प्रधानमंत्री ऑस्ट्रिया के दौरे पर गया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ऑस्ट्रिया में हुए इस भव्य स्वागत के लिए वहां के लोगों का धन्यवाद दिया है. अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पीएम मोदी ने एक पोस्ट को साझा करते हुए धन्यवाद लिखा और कई तस्वीरों को भी साझा किया.

जानिए पीएम मोदी ने क्या लिखा

पीएम मोदी ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, “चांसलर कार्ल नेहमर गर्मजोशी से स्वागत के लिए आपका बहुत धन्यवाद. मैं कल के लिए भी हमारी चर्चाओं की प्रतीक्षा कर रहा हूं. हम दोनों देश वैश्विक भलाई को आगे बढ़ाने के लिए मिलकर काम करना जारी रखेंगे.”

ऑस्ट्रिया मेंं पीएम मोदी का कार्यक्रम

आपको बता दें कि तय कार्यक्रम के अनुसार सुबह 10 बजे से 10 बजकर 15 मिनट के दौराम पीएम मोदी का स्वागत होगा. इसके बाद पीएम मोदी ऑस्ट्रिया के गेस्टबुक पर हस्ताक्षर करेंगे. इसके बाद 10.15 से 11 बजे के दौरान पीएम मोदी प्रतिनिधिमंडल स्तर की वार्ता करेंगे. सुबह 11 बजे पीएम मोदी प्रेस व्यक्तव्य देंगे. वहीं, 11.30 से 12.15 के बीच पीएम मोदी ऑस्ट्रिया-भारत सीईओ बैठक में शामिल होंगे.

दोपहर 12.30-1.50 बजे के दौरान वह ऑस्ट्रिया के चांसलर के साथ लंच करेंगे. इसके बाद 2.30 बजे ऑस्ट्रिया के राष्ट्रपति अलेक्जेंडर वान डेर बेलेन के साथ पीएम मोदी की वार्ता होगी. 3.40 से 4.30 बजे तक ऑस्ट्रियाई हस्तियों के साथ बैठकें करेंगे. आज शाम 5 बजे प्रेस वार्ता होगी. इसके बाद शाम 7.00 सामुदायिक कार्यक्रम में पीएम मोदी हिस्सा लेंगे. इसके बाद रात 8 बजकर 15 मिनट पर पीएम मोदी स्वदेश के लिए रवाना हो जाएंगे.

यह भी पढ़ें: टेकऑफ करते ही निकला विमान का पहिया, 174 यात्री थे सवार

Latest News

आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई भारत को मिला फिलींपीस का साथ, पीएम मोदी ने फर्डिनेंड मार्कोस का जताया आभार

Philippines-India Relations: फिलीपींस के राष्ट्रपति फर्डिनेंड आर. मार्कोस जूनियर ने 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले की...

More Articles Like This

Exit mobile version