PM Modi Sri Lanka Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने तीन दिवसीय श्रीलंका दौरे के आखिरी दिन श्रीलंकाई राष्ट्रपति अनुरा कुमारा दिसानायके (Anura Kumara Dissanayake) के साथ मिलकर महो-अनुराधापुरा रेलवे लाइन के सिग्नलिंग सिस्टम का शुभारंभ किया. इसके साथ ही पीएम मोदी ने अनुराधापुरा रेलवे स्टेशन पर एक ट्रेन को भी हरी झंडी दिखाई. इस मौके पर दोनों नेताओं ने महो-ओमानथाई रेलवे ट्रैक को बेहतर बनाने और महो-अनुराधापुरा खंड के लिए नई सिग्नलिंग प्रणाली शुरू की. यह दोनों परियोजनाएं भारत की मदद से बनाई गई हैं.
इनसे श्रीलंका के उत्तरी रेलवे नेटवर्क में कनेक्टिविटी और सुरक्षा में सुधार होने की उम्मीद है. यह आयोजन अनुराधापुरा रेलवे स्टेशन पर हुआ और यह भारत-श्रीलंका के बीच बढ़ते बुनियादी ढांचे के सहयोग का एक महत्वपूर्ण कदम है. नेताओं का स्वागत करने के लिए स्टेशन पर बड़ी संख्या में उत्साहित स्थानीय लोग जुटे थे. ये रेल परियोजनाएं भारत सरकार के रेल मंत्रालय के तहत काम करने वाली सार्वजनिक कंपनी इरकॉन इंटरनेशनल लिमिटेड द्वारा बनाई गई हैं.
