कनाडा यात्रा पर ग्लोबल साउथ की आवाज बने पीएम मोदी, आतंकवाद मुद्दे पर की वैश्विक चर्चा, जी-7 के नेताओं का किया धन्यावाद

Pm Narendra Modi : पीएम मोदी कनाडा के दौरे पर कानानास्किस में चल रहे जी-7 शिखर सम्मेलन के दौरान  दुनिया के प्रमुख नेताओं से कई वैश्विक मुद्दों पर अहम बातचीत की. बातचीत के दौरान उन्होंने आतंकवाद समेत ग्लोबल साउथ जैसे कई मुद्दो पर जोर दिया. जानकारी के मुताबिक आतंकवाद के खिलाफ वैश्विक एकजुटता को लेकर  जोरदार अपील भी की. इस दौरान पीएम मोदी का कहना है कि जो देश आतंकवाद को बढ़ावा देते हैं और उसका समर्थन करते हैं, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए.

पीएम मोदी ने पहलगाम आतंकी हमले का किया जिक्र

कनाडा में अपने संबोधन के दौरान पीएम मोदी  ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले का भी जिक्र किया. ऐसे में पीएम मोदी ने जी-7  नेताओं का इस हमले की निंदा करने के लिए धन्यवाद दिया. इसके साथ ही ये भी कहा कि भारत ने इस हमले के जवाब में ‘ऑपरेशन सिंदूर’ चलाकर पाकिस्तान और पीओके में आतंकी ढांचे को निशाना बनाया और पाकिस्‍तान के खिलाफ ऑपरेशन सिंदूर चलाकर पाकिस्‍तान को अच्‍छा सबक सिखाया.

कनाडा यात्रा पर ग्‍लोबल साउथ की आवाज बने पीएम मोदी

जानकारी के मुताबिक, दस साल बाद कनाडा की यात्रा पर गए पीएम नरेंद्र मोदी ने ग्लोबल साउथ पर जोर दिया. उनका कहना है कि भारत ग्लोबल साउथ की प्राथमिकताओं और चिंताओं को दुनिया के सामने लाने को अपनी जिम्मेदारी मानता है. वहीं प्रधानमंत्री ने सभी के लिए ऊर्जा सुरक्षा सुनिश्चित करने की जरूरत पर बल देते हुए भारत की अंतरराष्ट्रीय पहल जैसे इंटरनेशनल सोलर अलायंस  सीडीआरआई  और ग्लोबल बायोफ्यूल अलायंस की भी चर्चा की.

जी-7 नेताओं के साथ हुई बातचीत

जानकारी के दौरान पीएम मोदी ने जी-7 सम्मलेन के दौरान हुई चर्चा में कहा कि वैश्विक चुनौतियों और एक बेहतर पृथ्वी के साझा सपनों पर केंद्रित रही. बता दें कि पीएम मोदी ने सोशल मीडिया के एक्‍स प्‍लेटफॉर्म पर पोस्‍ट करते हुए कहा, प्रमुख वैश्विक चुनौतियों और बेहतर दुनिया के लिए साझा संकल्पों पर जी-7 नेताओं के साथ उपयोगी बातचीत हुई.

इसे भी पढ़ें :- पीएम मोदी के कनाडा दौरे पर बड़ी सफलता, भारत-कनाडा ने नए उच्चायुक्तों को नियुक्त करने पर जताई सहमति

Latest News

10 अगस्त को दिल्ली पहुँचेगा स्व. अजीत राय का पार्थिव शरीर, 11 अगस्त को बक्सर में होगा अंतिम संस्कार

बक्सर, बिहार, हिंदुस्तान और हिंदी के गौरव अंतरराष्ट्रीय ख्याति के सांस्कृतिक पत्रकार, नाट्य एवं फिल्म समीक्षक, देश के सबसे...

More Articles Like This

Exit mobile version