शहबाज सरकार के खिलाफ Pok में सड़कों पर उतरे Gen Z, फायरिंग के बाद उग्र प्रदर्शन, कई जगहों पर आगजनी

Islamabad: पाकिस्तान में शहबाज शरीफ सरकार की नीतियों के खिलाफ जमकर विरोध हो रहा है. पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (Pok) में एक महीने के भीतर दूसरी बार विरोध-प्रदर्शन देखने को मिला है. हालांकि शुरू में यह प्रदर्शन शांतिपूर्ण था लेकिन किसी अज्ञात की ओर से हुई फायरिंग के बाद प्रदर्शन ने उग्र रूप ले लिया. इसमें एक छात्र के घायल होने की खबर है. घटना के बाद गुस्साए छात्रों ने टायर जलाए, कई जगहों पर आगजनी की और संपत्ति को भी नुकसान पहुंचाया.

मुजफ्फराबाद के विश्वविद्यालय से हुई विरोध की शुरुआत

गुरुवार को सैकड़ों की संख्या में युवा सड़कों पर प्रदर्शन करते दिखे इस बार Pok में हो रहे इस आंदोलन का नेतृत्व Gen Z कर रहे हैं. Pok में इस विरोध की शुरुआत मुजफ्फराबाद के विश्वविद्यालय से हुई यहां पर छात्रों ने बढ़ती फीस और बेहतर सुविधाओं की मांग को लेकर प्रदर्शन किया. इस विरोध-प्रदर्शन के कई वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं. सामने आए कुछ वीडियो में देखा गया है कि छात्र उग्र हैं और शहबाज शरीफ सरकार के खिलाफ वह नाराजगी जाहिर कर रहे हैं.

पाकिस्तान की सरकार और सेना के लिए हालात मुश्किल

वहीं इंटरनेट पर वायरल कुछ पोस्ट में दावा किया जा रहा है कि बांग्लादेश और नेपाल के बाद अब Pok में Gen Z के आंदोलन ने पाकिस्तान की सरकार और सेना के लिए हालात मुश्किल कर दिए हैं. 30 अक्तूबर को इंटरमीडिएट प्रथम ईयर के रिजल्ट जारी किए गए. इस दौरान कुछ छात्रों को कम अंक मिले, जिसके बाद उनका गुस्सा विश्वविद्यालय प्रशासन पर फूट पड़ा. आरोप है कि कई छात्रों को उन विषयों में भी पास कर दिया गया है, जिसकी उन्होंने परीक्षा ही नहीं दी है. इसके बाद छात्रों ने विश्वविद्यालय प्रशासन के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया.

प्रदर्शन में 12 नागरिकों की हुई थी मौत

गुलाम कश्मीर में पिछले महीने भी एक उग्र प्रदर्शन देखने को मिला था. इस प्रदर्शन में 12 नागरिकों की मौत हुई थी. छात्रों और स्थानीय लोगों ने सरकार से कुल 30 मांगे पूरी करने की मांग की थी. इन मांगो में आटा, बिजली की कीमतों में कमी, टैक्स में राहत इत्यादि शामिल था.

इसे भी पढ़ें. गाजीपुर लिटरेचर फेस्ट में CMD उपेंद्र राय का ‘जड़ों की ओर’ लौटने का आह्वान, बोले- ‘साहित्य सत्य, सौंदर्य और कल्याण की अभिव्यक्ति है’

 

Latest News

म्यूजियम की बेहद कमजोर निकली डिजिटल सुरक्षा प्रणाली, जिसने चोरी को बना दिया था आसान!

Paris: फ्रांस की राजधानी पेरिस के मशहूर लूव्र म्यूजियम में हुई 850 करोड़ की चोरी में बडी लापरवाही उजागर...

More Articles Like This

Exit mobile version