Pope Francis Health: पोप फ्रांसिस की सेहत में थोड़ा सुधार, इस समस्या से मिला आराम

Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Pope Francis Health Update: कैथोलिक ईसाई धर्मगुरु पोप फ्रांसिस की सेहत में मामूली सुधार देखने को मिला है, हालांकि खतरा अभी भी बरकरार है. इसकी जानकारी वेटिकन की ओर से दी गई है. वेटिकन ने बयान में कहा कि डबल निमोनिया से पीड़ित पोप फ्रांसिस की सेहत में हल्का सुधार आया है, लेकिन डॉक्टरों का मानना है कि उनकी स्थिति अब भी पूरी तरह स्थिर नहीं है. सीटी स्कैन में संक्रमण के उपचार की सामान्य प्रगति दिखी, जबकि रक्त परीक्षणों से भी सुधार की पुष्टि की गई है.

कम हुई गुर्दे की समस्या 

जानकारी के अनुसार, मंगलवार को सीटी स्कैन किया गया था. पोप फ्रांसिस की गुर्दे की समस्या अब कम हो गई है. उनकी सांस संबंधी फिजियोथेरेपी की जा रही है. यह पहली बार है जब वेटिकन ने पुष्टि की है कि पोप को फेफड़ों से द्रव निकालने में सहायता के लिए फिजियोथेरेपी दी जा रही है.

लोगों ने पोप के लिए की प्रार्थना

बता दें कि हाल ही में पोप फ्रांसिस के स्वास्थ्य को लेकर चिंतित हजारों लोग सेंट पीटर स्क्वायर में एकत्र हुए थे और उनके शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना की थी. वेटिकन में दूसरे नंबर की हैसियत रखने वाले कार्डिनल पिएत्रो पारोलिन ने 45 मिनट तक चली प्रार्थना का नेतृत्व किया था.

फेफड़े के जटिल संक्रमण से पीड़ित 88 साल के पोप फ्रांसिस 13 दिनों से अस्पताल में भर्ती हैं. इससे पहले चिकित्सकों ने चेतावनी दी थी कि पोप के सामने मुख्य खतरा ‘सेप्सिस’ है, जो रक्त का एक गंभीर संक्रमण है. वेटिकन द्वारा अब तक प्रदान की गई चिकित्सा जानकारी में सेप्सिस की शुरुआत का कोई उल्लेख नहीं है.

ये भी पढ़ें :- अफगानिस्तान में बारि‍श और बर्फबारी से मचा कोहराम, देखते-देखते काल के गाल में समा गए 39 लोग; 240 से अधिक घर तबाह

Latest News

फतेहपुरः युवक ने युवती को फंसाकर कराया धर्मांतरण का अनुबंध, परिवार ने लगाई गुहार

Fatehpur Crime: यूपी के फतेहपुर से एक युवती को प्रेमजाल में फंसाकर एक युवक द्वार कथित रूप से जबरन...

More Articles Like This

Exit mobile version