एलन मस्क‍ की अमेरिका के प्रति सेवा बेमिसाल… राष्ट्रपति ट्रंप ने की तारीफ

Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

President Trump Praise Elon Musk: अमेरिका के दिग्‍गज बिजनेसमैन एलन मस्‍क ने डिपार्टमेंट ऑफ गवर्नमेंट   एफिशिएंसी (DOGE) से इस्‍तीफा दे दिया है. यूएस राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने हाल ही में एक सार्वजनिक बयान में एलन मस्क की अमेरिका के प्रति सेवा को आधुनिक इतिहास में बेमिसाल बताया. उन्होंने कहा कि एलन मस्क ने न केवल दुनिया की सबसे नवीन कार कंपनियों में से एक टेस्‍ला का नेतृत्व किया, बल्कि सरकारी मशीनरी में सुधार और पारदर्शिता लाने का काम भी किया. कहा कि उनकी कोई तुलना नहीं है.

 

 

यह DOGE का अंत नहीं, बल्कि

राष्‍ट्रपति ट्रंप ने कहा कि एलन मस्क ने वाशिंगटन में व्यापार के पुराने तरीकों को चुनौती दी है. उन्होंने अपमान, बदनामी और झूठ को भी स्वीकार किया क्योंकि वे अमेरिका से प्यार करते हैं. बता दें कि एलन मस्क ने DOGE के इस्तीफा देने के बाद एक बयान में कहा कि यह DOGE का अंत नहीं, बल्कि शुरुआत है.

DOGE टीम वक्‍त के साथ और भी मजबूत होगी. DOGE डिपार्टमेंट का मकसद संघीय सरकार के खर्चों में धोखाधड़ी, अपव्यय और दुरुपयोग को कम करना है, जिसकी जिम्मेदारी एलन मस्क को सौंपी गई थी. हालांकि, ट्रंप ने हाल ही में एक बिल पेश किया था, जिसमें कई तरह के खर्च शामिल थे, जिसको लेकर एलन मस्क ने नाराजगी व्‍यक्‍त की थी. इसके बाद ही उन्होंने इस्तीफे का ऐलान कर दिया.

संघीय खर्च की समीक्षा: एक ट्रिलियन डॉलर की चुनौती

एलन  मस्क ने बताया कि वो और उनकी टीम ने लाखों लाइन आइटम की समीक्षा शुरू की है, जो संघीय सरकार के खर्च का हिस्सा हैं. उन्होंने एक उदाहरण देते हुए बताया कि हमें ऐसी कई स्थितियां मिली हैं जहां लाखों सॉफ्टवेयर लाइसेंस उपलब्‍ध हैं, लेकिन कोई यूजर नहीं है. यह बयान अमेरिकी करदाताओं के पैसे की बर्बादी और संसाधनों के गलत प्रयोग पर सीधा प्रहार है.

DOGE और डिजिटल दक्षता की दिशा में कदम

DOGE के माध्‍यम से एलन मस्क सरकारी सिस्टम में उपयोगहीन सॉफ्टवेयर लाइसेंस की पहचान कर रहे हैं. इसके तहत वह अनावश्यक खर्च की छंटनी की कोशिश कर रहे हैं. वे ट्रिलियन डॉलर के स्तर पर सरकारी खर्चों को पारदर्शी और जवाबदेह बनाने का प्रयत्‍न कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें :- चीन के टॉप मिलिट्री कमांडर पर गिरी गाज, शी जिनपिंग ने एडमिरल मिया हुओ को किया बर्खास्त

 

More Articles Like This

Exit mobile version