राजनाथ सिंह ने बेल्जियम की राजकुमारी एस्ट्रिड और रक्षा मंत्री से की मुलाकात, भारत के रक्षा क्षेत्र में बेल्जियम के निवेश का किया स्वागत

Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Rajnath Singh: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सोमवार को नई दिल्ली में बेल्जियम की राजकुमारी एस्ट्रिड और रक्षा मंत्री थियो फ्रेंकेन से मुलाकात की. इस दौरान उन्‍होंने भारत के रक्षा क्षेत्र में बेल्जियम के निवेश का स्वागत किया और अपनी कंपनियों का विस्तार करके भारतीय विक्रेताओं को अपनी आपूर्ति श्रृंखलाओं में शामिल करने के लिए प्रोत्साहित किया.

इस मुलाकात के दौरान दोनों पक्ष द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने के लिए संस्थागत रक्षा सहयोग तंत्र की खोज करने पर सहमत हुए. इसके साथ ही दोनों देशों के बीच रक्षा औद्योगिक सहयोग बढ़ाने के तरीकों और साधनों पर भी चर्चा की.

भारतीय रक्षा मंत्री ने दिया सुझाव

इतना ही नहीं, सोमवार को हुई इस बैठक में दोनों पक्षों ने इंडो-पैसिफिक, विशेष रूप से समुद्री क्षेत्र में रक्षा जुड़ाव की संभावना पर चर्चा की. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने रक्षा क्षेत्र में बेल्जियम के निवेश का स्वागत किया. इस दौरान भारतीय रक्षा मंत्री ने सुझाव दिया कि बेल्जियम की कंपनियां भारत में अपने पदचिह्न का विस्तार करके और भारतीय विक्रेताओं को अपनी आपूर्ति शृंखलाओं में एकीकृत करके महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकती हैं. इसके अलावा दोनों देश एक संस्थागत रक्षा सहयोग तंत्र का पता लगाने पर भी सहमत हुए.

इसे भी पढें:-परमाणु हथियारों पर प्रतिबंध लगाने वाली संधि पर संयुक्त राष्ट्र के सम्मेलन में शामिल नहीं होगा जापान, क्या है वजह?

 

Latest News

Shardiya Navratri 6th Day: नवरात्रि का छठा दिन मां कात्यायनी को समर्पित, जानिए पूजा विधि

Shardiya Navratri 6th Day: शारदीय नवरात्रि के छठे दिन आदिशक्ति की छठवें स्‍परूप मां कात्‍यायनी की पूजा की जाती...

More Articles Like This

Exit mobile version