लाल सागर में अमेरिकी जहाजों पर हूती विद्रोहियों का कहर, कई युद्धपोतों पर किया हमला

Raginee Rai
Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Raginee Rai
Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Red Sea Conflict: लाल सागर में यमन के हूती विद्राहियों ने कई युद्धपोतों पर हमला किया है. अमेरिकी राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप के धमकियों के बाद भी हूतिये लगातार हमले कर रहे हैं. हूती सैन्य प्रवक्ता याह्या सारी ने कहा कि यमन के हूती विद्रोहियों ने लाल सागर के उत्तरी हिस्से में अमेरिकी विमानवाहक हैरी ट्रूमैन और उसके साथ के जहाजों पर हमला किया.

अल मसीरा टीवी चैनल पर पब्लिश अपने भाषण में याह्या सारी ने कहा , “पिछले कई घंटों के दौरान नौसेना के साथ मिलकर रॉकेट बलों और मानव रहित हवाई वाहनों ने क्रूज मिसाइलों और ड्रोनों का इस्तेमाल करते हुए लाल सागर के उत्तरी भाग में अमेरिकी वायु वाहक हैरी ट्रूमैन समेत कई युद्धपोतों के साथ युद्ध शुरू कर दिया है.”

लगातार हमले जारी

हूतियों ने अमेरिकी नेवी के खिलाफ कोई एक हमला नहीं किया, बल्कि उनकी लाल सागर में ये हमला कई घंटों तक जारी रही है. सारी ने बताया कि अमेरिकी युद्धपोतों पर हमले ‘कई घंटों तक जारी रहे’ और इससे हूती विद्रोहियों के नियंत्रण वाले यमन के क्षेत्रों पर अमेरिकी हमलों को रोका जा सका है.

ट्रंप के दावे को बताया झूठा

शनिवार, 5 अप्रैल को अमेरिकी राष्‍ट्रपति ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया ट्रुथ पर एक वीडियो शेयर करते हुए दावा किया था कि उनके हमले में हूती के कई ऑपरेटिव एक बैठक करते हुए मारे गए. लेकिन हूती ने डोनाल्‍ड ट्रंप के इस दावे को गलत करार दिया है. साथ ही कहा है कि जहां हमला हुआ वह ईद के दौरान होने वाली आम लोगों की भीड़ थी. बता दें कि ट्रंप की खुली चेतावनी के बाद यमन के हौसले बुलंद हैं. यमन को ईरान का समर्थन प्राप्‍त है. वहीं लाल सागर में जारी हमले अमेरिकी की एक बड़ी बदनामी के रूप में देखा जाता रहा है.

ये भी पढ़ें :- FPI Investment: अमेरिकी टैरिफ से घबराए विदेशी निवेश, भारतीय शेयर बाजार से निकाले इतने करोड़ रुपये

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

Latest News

03 May 2025 Ka Panchang: शनिवार का पंचांग, जानिए शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय

03 May 2025 Ka Panchang: हिंदू धर्म में किसी भी कार्य को करने से पहले शुभ और अशुभ मुहूर्त देखा...

More Articles Like This