‘Revenge Porn’ के खिलाफ अमेरिका में बना कानून, राष्ट्रपति ट्रंप और पत्नी मेलेनिया ने किए ‘Take it Down Act’ पर साइन

Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Revenge Porn: अमेरिका में किसी की निजी तस्वीरें या वीडियो विना उसके सहमति के शेयर करना संघीय अपराध के दायरे में आएगा. जिसके लिए सख्‍त कार्रवाई भी की जा सकती है. इसके लिए अमेरिकी राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप ने एक कानून भी बनाया है.

दरअसल, राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और पत्नी मेलेनिया ट्रंप ने ‘टेक इट डाउन एक्ट’  (Take it Down Act) पर हस्ताक्षर किया है, जिसके बाद ये ‘Revenge Porn’ को रोकने का एक सख्त कानून बन गया है.

BE BEST के मूल्य देश के कानून में होंगे परिलक्षित

अमेरिका के इस ऐतिहासिक कानून में रियल फोटोज-वीडियों के साथ ही डीपफेक और AI से बनाए गए अश्लील कंटेंट को भी शामिल किया गया है. बता दें कि इस विधेयक को पास करवाने में मेलेनिया ट्रंप की प्रमुख भूमिका रही. इन कानून के बनने के बाद उन्‍होंने अपने एक पोस्‍ट में कहा कि आज, ‘टेक इट डाउन’ एक्ट से, हम पुष्टि करते हैं कि हमारे बच्चों की भलाई हमारे परिवारों और अमेरिका के भविष्य के लिए केंद्रीय है. मुझे यह कहते हुए गर्व हो रहा है कि BE BEST के मूल्य देश के कानून में परिलक्षित होंगे.’

इस कानून में मेलेनिया ट्रंप की अहम भूमिका

इसके अलावा, इस मूद्दे को लेकर वाइट हाउस के प्रेस सचिव कैरोलिन लेविट ने कहा कि फर्स्ट लेडी मेलेनिया ट्रंप ने इस कानून को पास करवाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. उन्‍होंने कहा कि यह कानून किसी भी व्यक्ति की सहमति के बिना उसकी अंतरंग तस्वीरों और वीडियोज को इंटरनेट पर शेयर करना या शेयर करने की धमकी देने के संघीय अपराध बनाता है. इस कानून में AI टेक्नोलॉजी को ध्यान में रखते हुए डीप फेक को भी शामिल किया गया है.

48 घंटे के अंदर हटेंगे अश्लील कंटेंट

बता दें कि इस कानून के तहत शिकायत होने पर किसी भी वेबसाइट, सोशल मीडिया प्लेटफार्म को संबंधित वीडियो या तस्वीर 48 घंटे के अंदर हटाना होगा. इसके अलावा डुप्लीकेट सामग्री को हटाने के लिए भी कदम उठाने होंगे. बता दें कि अमेरिका में संघीय सरकार के फैसला लेने के पहले ही कई देश इस तरह के रिवेंज पोर्न पर प्रतिबंध लगा चुके हैं.

इसे भी पढें:-ज्यूडिशियल सर्विस में अब 3 साल की वकालत अनिवार्य, CJI गवई बोले- सिर्फ कानूनी पढाई से नहीं मिलता कोर्ट के सिस्टम का नॉलेज

More Articles Like This

Exit mobile version