भीषण तूफान के कारण रोमानिया के साथ इन 14 जिलों में भारी तबाही, एक महिला की हुई मौत

Romania : रोमानिया में मौसम खराब होने के कारण रोमानियां के साथ 14 जिलों में भारी तबाही मची है. बता दें कि इससे राजधानी बुखारेस्ट के 60 इलाकों में भारी नुकसान हुआ है. इसकी जानकारी आपातकालीन स्थितियों के विभाग (DSU) ने दी. तूफान इतनी तेजी से था कि हवाओं ने पेड़ों को उखाड़ दिया और इमारतों के हिस्से उड़ा दिए. इसके साथ ही भारी बारिश से कई इलाकों में बाढ़ आ गई. जानकारी के मुताबिक इस तूफान में एक महिला की मौत हो गई और दो लोगों के घायल होने की पुष्टि की है.

इलाकों में जारी की गई चेतावनी

इस भारी तूफान को देखते हुए और स्‍थानीय लोगों की सुरक्षा को लेकर बुखारेस्ट और उसके आसपास के इलफोव काउंटी सहित जिउर्जु, कोंस्तांता, बुज़ाऊ, आर्गेश और तुल्चिया के कई इलाकों में कोड रेड और कोड ऑरेंज की चेतावनियां जारी की गई हैं. इस दौरान प्रशासन ने प्रभावित क्षेत्रों में अलर्ट भेजकर लोगों से सुरक्षित स्थानों पर शरण लेने की अपील की. इस तूफान से कई इलाकों को भारी नुकसान हुआ है.

तूफान के चलते स्‍थानीय लोगों को हुआ भारी नुकसान

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, सबसे गंभीर घटना एक इलफोव काउंटी के ओटोपेनी में हुई, बता दें कि यहां एक 49 वर्षीय महिला की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि वह अपने पांचवीं मंज़िल के फ्लैट में थीं जब पास की इमारत से उड़कर आए छत के हिस्से से वह घायल हो गईं. इसके साथ ही पेड़ की शाखाएं गिरने से बुखारेस्ट में दो अन्य लोग घायल हुए. बता दें कि गिरे पड़ों और क्षतिग्रस्त हिस्सों को हटाया गया. ताकि आवागमन सुचारू हो सके।

हवा में उड़ते विमान भी हुए प्रभावित

प्राप्‍त जानकारी के अनुसार इन तूफानों से उड़ते विमान भी प्रभावित हुए हैं. स्थानीय लोगों का कहना है कि A1 मोटरवे (जिउर्जु काउंटी) में एक सड़क पर गिरे हुए एक शाखाओं के कारण ट्रैफिक अस्थायी रूप से बंद हो गया. ऐसे में तूफानों के कारण बुखारेस्ट के हेनरी कोंडा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर लगभग 15 विमानों को कुछ समय हवा में चक्कर लगाना पड़ा, जिससे उड़ानों में देरी हुई. यह भीषण प्राकृतिक आपदा एक बार फिर जलवायु परिवर्तन और चरम मौसम की घटनाओं पर गंभीर चिंता जताती है.

 इसे भी पढ़ें :- भारतीय नौसेना का इतिहास बन रहा गौरवशाली, पहली बार नेवी में शामिल हुआ ‘आईएनएस निस्तार’

 

Latest News

रिलायंस इंडस्ट्रीज ने पहली तिमाही के मुनाफे में दर्ज की 78 प्रतिशत की बढ़ोतरी, रिकॉर्ड EBITDA और सब्सक्राइबर्स किए हासिल

देश के सबसे बड़े उद्योगपति मुकेश अंबानी के नेतृत्व वाले रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड ने FY25-26 की पहली तिमाही में...

More Articles Like This

Exit mobile version