पकडी गई पाकिस्तान की जासूसी, रूसी एयर डिफेंस के तकनीक की चोरी का पर्दाफाश

Russia: पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई रूसी एयर डिफेंस और हेलिकॉप्टर तकनीक की चोरी की कोशिश कर रही थी. रूस की खुफिया एजेंसियों ने इस गुप्त जासूसी नेटवर्क का पर्दाफाश किया है. इस अभियान में सेंट पीटर्सबर्ग से एक रूसी नागरिक को भी गिरफ्तार किया गया है, जिसके पास से Mi-8AMTShV सैन्य हेलिकॉप्टर और एयर डिफेंस सिस्टम्स से जुड़ी गुप्त तकनीकी फाइलें बरामद हुईं.

ऑपरेशन सिंदूर के कुछ महीनों बाद आया सामने

यह रूस से एयर डिफेंस सिस्टम चुराकर तस्करी के फिराक में थी. रूस में पहली बार आईएसआई की इस तरह की साजिश पकड़ी गई है. बताया जा रहा है कि यह ऑपरेशन सिंदूर के कुछ महीनों बाद सामने आया, जिसमें आईएसआई ने रूस से एडवांस्ड एयर डिफेंस टेक्नोलॉजी चुराने की कोशिश की थी.

भारत की वायुसेना को रणनीतिक बढ़त

बताया जा रहा है कि आईएसआई का मकसद रूस से उन तकनीकों को हासिल करना था जो भारत के पास मौजूद S- 400 मिसाइल सिस्टम में उपयोग होती हैं. रूस द्वारा निर्मित S- 400 एयर डिफेंस सिस्टम ने भारत की वायुसेना को रणनीतिक बढ़त दी है और अब भारत पांच अतिरिक्त S- 400 सिस्टम खरीदने की योजना बना रहा है. इसी बीच रूस ने इस जासूसी नेटवर्क को पकड़े जाने के बाद पाकिस्तान को लेकर सख्त रुख अपनाया है.

रिपोर्ट पर भी जताई थी कड़ी आपत्ति

हाल ही में मॉस्को स्थित रूसी दूतावास ने इस्लामाबाद के अख़बार Frontier Post में छपी एक एंटी-रशियन रिपोर्ट पर भी कड़ी आपत्ति जताई थी. इससे लगता है कि असीम मुनीर की सेना चोरी से इसकी तकनीक हासिल करने की साजिश को अंजाम देने की कोशिश में जुटी हुई थी ताकि भविष्य में भारत के लिए चुनौती खड़ी की जा सके.

असॉल्ट हेलीकॉप्टर का एक अपग्रेडेड वर्जन

Mi8AMTShV (टर्मिनेटर) रूसी मिलिट्री ट्रांसपोर्ट और असॉल्ट हेलीकॉप्टर का एक अपग्रेडेड वर्जन है। वहीं MI8 AMTShV (VA) एक आर्कटिक वर्जन है, जो विशेष रूप से पोलर ऑपरेशन के लिए डिजाइन किया गया है. इन हेलीकॉप्टरों में एक यूनिक हीटिंग सिस्टम,बेहतर इंसुलेशन और लंबी दूरी की उड़ान के लिए बड़े फ्यूल टैंक हैं.

इसे भी पढ़ें. Bihar Election Phase 2 Voting: बिहार में दोपहर एक बजे तक 47.62 फीसदी वोटिंग, जानें किस जिले में कितना हुआ मतदान

Latest News

Bihar Election 2025: दूसरे चरण में 122 सीटों पर मतदान संपन्न, किशनगंज में सबसे अधिक 76.26% वोटिंग

Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे और अंतिम चरण का मतदान मंगलवार को 20 जिलों की 122...

More Articles Like This

Exit mobile version