इमारतों के उड़े परखच्चे, लगी आग…रूस के कजान में 9/11 जैसा घातक हमला, बहुमंजिला भवनों से टकराएं यूक्रेनी ड्रोन

Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Russia Ukraine War: रूस के कजान शहर पर 9/11 जैसे घातक हमला होने की खबर सामने आई है. रूसी मीडिया के मुताबिक, कजान में कई आवासीय इमारतों से यूक्रेनी ड्रोन ट्रकराए हैं, जिससे इमारतों के परखच्चे उड़ गए और उनमें भीषण आग लग गई. हालांकि इस हमले में मौतों और अन्‍य नुकसान की सटिक जानकारी का पता नहीं लगाया जा सका है. फिलहाल राहत बचाव दल मौके पर पहुंचे हुए है.

हालांकि इमारतों से जिस तरह से ड्रोन्स रिहायशी इमारतों से टकराए है, उससे काफी नुकसान होने की संभावना जताई जा रही है. वहीं, स्थानीय अधिकारियों का कहना है कि कई विस्फोटकों से भरे यूएवी ने कज़ान की हाईराइज इमारतों को टारगेट किया. इसके बाद उन इमारतों में भीषण आग लग गई.

हमले का वीडियों क्लिप जारी

अधिकारियों ने बताया कि यह घटना शनिवार सुबह हुई, जिसमें कज़ान शहर में तीन कामिकेज़ ड्रोनों ने कई आवासीय ऊंची इमारतों पर हमला किया. वहीं, कई मीडिया समूहों ने भी इस हमले का प्रत्यक्षदर्शियों द्वारा शूट किए गए वीडियो क्लिप प्रकाशित किए हैं, जो हमले के क्षण और उसके परिणामों की भयावहता को दर्शा रहे हैं.

प्रभावितों को इमारत से निकाले जा रहें लोग

इस हमले में अभी तक किसी के हताहत होने की कोई जानकारी नहीं मिली है. वहीं, मीडिया के द्वारा दावा किया जा रहा है कि प्रभावित इमारतों से लोगों को बाहर निकाला जा रहा है. वहीं, इससे पहले रूसी रक्षा मंत्रालय ने शनिवार को कहा था कि उसके हवाई सुरक्षा बलों ने तातारस्तान गणराज्य की राजधानी कजान शहर के ऊपर एक यूक्रेनी मानवरहित हवाई वाहन को मार गिराया है.

इसे भी पढें:-संयुक्त राष्ट्र में पहली बार मनाया गया ‘विश्व ध्यान दिवस’, श्री श्री रविशंकर ने प्रतिभागियों को किया संबोधित

Latest News

PM Modi Gujarat Visit: पीएम मोदी का गुजरात दौरा आज, 4500 करोड़ से बन रहे नेशनल मरीन हेरिटेज कॉम्प्लेक्स का लेंगे जायजा

PM Modi Gujarat Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज, (20 सितंबर) को गुजरात के लोथल दौरे पर जाएंगे, जहां वह...

More Articles Like This

Exit mobile version