अमेरिकी प्रयासो को कमजोर करने की कोशिश कर रहा ब्रिटेन, रूस-यूक्रेन जंग को लेकर रूसी विदेश मंत्रालय का बड़ा बयान

Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Russia ukraine War: रूस-यूक्रेन जंग को समाप्‍त करने के अमेरिकी प्रयासों को लेकर रूस से बड़ा बयान दिया है. दरअसल, रूस के विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता मारिया जखारोवा ने ब्रिटेन से कहा है कि वो यूक्रेन संघर्ष को समाप्त करने के लिए रूस और अमेरिका के किए जा रहे प्रयासों को कमजोर करने की कोशिश न करे.

रूसी राजनयिक ने सोमवार को कहा कि “यूक्रेन से जुड़े संघर्ष के व्यापक, निष्पक्ष और स्थायी समाधान, जिसमें इसके मूल कारणों का उन्मूलन भी शामिल है, के लिए अलास्का के एंकोरेज में रूस और अमेरिकी नेतृत्व द्वारा वास्तविक इच्छा के साथ बैठक हुई.

रूस ने लंदन से किया ये आग्रह

इस मामले में लंदन से जो बयान आ रहे है, वो मास्को और वाशिंगटन के प्रयासों के विपरीत हैं. लंदन की तरफ से बयानबाजी युद्ध के समाधान के प्रयास को कमजोर करने के लिए की जा रही है. इस संबंध में, हम लंदन से जोखिम भरे और बिना सोचे-समझे भू-राजनीतिक दांव-पेंच छोड़ने और रूसी और अमेरिकी वार्ताकारों के कार्य में हस्तक्षेप न करने का आग्रह करते हैं.”

पुतिन ने व्‍यक्‍त किया ट्रंप का आभार

वहीं, क्रेमलिन के सहयोगी यूरी उशाकोव ने कहा कि “रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने फोन पर महत्वपूर्ण मुद्दों पर संपर्क बनाए रखने पर सहमति जताई थी. इसके अलावा, अलास्‍का समिट के दौरान पुतिन ने ट्रंप के आतिथ्य और शिखर सम्मेलन में हुई प्रगति के लिए उनका हार्दिक आभार व्यक्त किया.

त्रिपक्षीय बैठक भी पर काम करेंगे ट्रंप

इसी बीच ट्रंप ने सोमवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रुथ पर कहा कि  “उन्‍होंने पुतिन और जेलेंस्की के बीच बैठक की तैयारी शुरू कर दी है. दोनों की बैठक के बाद वह एक त्रिपक्षीय बैठक भी पर काम करेंगे. वहीं, यूक्रेन के राष्‍ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की का भी कहना है कि “वह रूसी राष्ट्रपति के साथ किसी भी प्रारूप की बैठक के लिए तैयार हैं.”

इसे भी पढें:-SCO समिट में शामिल होंगे PM मोदी, भारत-चीन के रिश्‍तों में जगी नई उम्‍मीद

Latest News

PM Modi ने तमिलनाडु के स्वतंत्रता सेनानी तिरुप्पूर कुमरन और सुब्रमणिया शिवा को किया याद

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने शनिवार को भारत माता के दो महान सपूतों तिरुप्पूर कुमरन और सुब्रमणिया शिवा...

More Articles Like This

Exit mobile version