यूक्रेन को टॉमहॉक मिसाइल नहीं देगा अमेरिका! पुतिन से बातचीत के बाद ट्रंप ने दिए बड़े संकेत

Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Russia ukraine war: यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की और उनके अमेरिकी समकक्ष डोनाल्ड ट्रंप की शुक्रवार को व्हाइट हाउस में मुलाकात होनी है, लेकिन इससे पहले ही अमेरिकी राष्‍ट्रपति ने संकेत दिए है कि वो कीव को लंबी दूरी की टॉमहॉक मिसाइलें भेजने के लिए तैयार नहीं हैं, जिनकी यूक्रेन को जंग में काफी जरूरत है.

बता दें कि ट्रंप और जेलेंस्की की यह मुलाकात ऐसे समय हो रही है, जब ट्रंप ने एक दिन पहले ही रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से फोन पर युद्ध को लेकर लंबी बातचीत की है. हालांकि कुछ दिन पहले तक ट्रंप यूक्रेन को टॉमहॉक क्रूज मिसाइलें बेचने पर सहमत थे, जबकि पुतिन ने चेतावनी दी थी कि इस कदम से अमेरिका और रूस के संबंध और खराब होंगे.

यूक्रेन को मिसाइल मिलने की संभावना कम

वहीं, अब पुतिन से फोन पर बातचीत के बाद अमेरिकी राष्‍ट्रपति ने यूक्रेन को मिसाइलें मिलने की संभावना को काफी कम कर दिया. उनका कहना है कि हमें अमेरिका के लिए भी टॉमहॉक मिसाइलों की जरूरत है. हमारे पास बहुत सारी हैं, लेकिन हम उन्हें पूरी तरह खत्म नहीं करना चाहते.

किन हथियारों की मांग कर रहे जेलेंस्‍की

बता दें कि यूक्रेन के राष्‍ट्रपति जेलेंस्की उन हथियारों की मांग कर रहे थे, जिनसे यूक्रेनी सेना रूसी इलाके में भीतर तक हमले कर सके और प्रमुख सैन्य ठिकानों, ऊर्जा केंद्रों और महत्वपूर्ण बुनियादी ढांचे को निशाना बना सके. जेलेंसकी का मानना है कि इस तरह के हमलों से पुतिन युद्ध समाप्ति के लिए सीधे वार्ता करने पर मजबूर होंगे.

एक महीने में दूसरी बैठक

इसी बीच पुतिन के विदेश नीति सलाहकार यूरी उशाकोव ने कहा कि पुतिन ने फोन पर चेतावनी दी है कि टॉमहॉक मिसाइलें देने से क्षेत्र की स्थिति नहीं बदलेगी, लेकिन हमारे देशों के बीच संबंधों को गंभीर नुकसान होगा. बता दें कि जनवरी के बाद ट्रंप और जेलेंस्की की यह चौथी आमने-सामने की बैठक होगी और एक महीने से भी कम समय में दूसरी बार होगी.

इसे भी पढें:-3 महीने में 8 टॉप कमांडर ने दिया इस्तीफा… क्यों नौकरी छोड़ रहे अमेरिकी सेना के अधिकारी?

Latest News

विकास भारती बिशुनपुर द्वारा आयोजित सिंगबोंगा मैराथन में 944 बच्चों ने लिया हिस्सा

विकास भारती बिशुनपुर के द्वारा विगत 37 वर्षों से प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी महान स्वतंत्रता सेनानी...

More Articles Like This

Exit mobile version