यूक्रेन के साथ जंग में रूस की बड़ी कामयाबी, चार गांवों पर किया कब्जा

Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Russia ukraine War: रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध तीन वर्षों से अधिक समय से चल रहा है. इस जंग में रूसी सेना ने बड़ी कामयाबी हासिल की है. रूस की सेना ने यूक्रेन के उत्तरपूर्वी सुमी क्षेत्र में 4 सीमावर्ती गांवों को अपने नियंत्रण में ले लिया है. मंगलवार को एक स्थानीय अधिकारी ने इसकी जानकारी दी है. रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने कुछ दिन पहले कहा था कि उन्होंने बॉर्डर पर एक ‘बफर जोन’ स्थापित करने का आदेश जारी किया है. इस बीच यूक्रेन के सुमी क्षेत्र के गवर्नर ने कहा है कि रूस की सेना ने यूक्रेन के इलाके में ‘बफर जोन’ बनाने के इरादे से गांवों पर कब्जा किया है.

शांति वार्ता पर नहीं बनी सहमति

युद्ध विराम सुनिश्चित करने और शांति वार्ता का मार्ग प्रशस्त करने के लिए यूएस के नेतृत्व में कई महीनों से किए जा रहे प्रयासों के बाद भी रूस की ओर से हमलों को रोकने का कोई संकेत नहीं दिया जा रहा है. रूस और यूक्रेन के डेलिगेशन ने तीन साल में पहली बार प्रत्यक्ष वार्ता के लिए इस माह की शुरुआत में तुर्किये में मुलाकात की थी. बड़े पैमाने पर कैदियों की अदला-बदली ही एकमात्र ठोस परिणाम दिखा है, लेकिन वार्ता से कोई महत्वपूर्ण सफलता हासिल नहीं हुई है.

रूस लगातार कर रहा हमला

अधिकारियों ने बताया कि शुक्रवार और रविवार के बीच रूस ने यूक्रेन पर लगभग 900 ड्रोन अटैक किए. रूस ने रविवार की रात यूक्रेन के खिलाफ सबसे बड़ा ड्रोन अटैक किया, जिसमें 355 ड्रोन दागे गए थे. यूक्रेनी वायु सेना ने मंगलवार को बताया कि सोमवार से मंगलवार तक रूस ने यूक्रेन पर 60 ड्रोन दागे. रूस के रक्षा मंत्रालय ने दावा किया कि उसकी एयर डिफेंस सिस्‍टम ने 7 रूसी क्षेत्रों में रात भर में यूक्रेन के 99 ड्रोन को मार गिराया.

ये भी पढ़ें :- Toyota Fortuner ने बिक्री में बनाया Record, हर दिन बेचे जा रहे करीब 50 यूनिट्स

 

 

Latest News

2024-25 में रिकॉर्ड 354 मिलियन टन अनाज उत्पादन, पिछले 8 वर्षों में सबसे तेज बढ़त

भारत में खाद्यान्न उत्पादन वर्ष 2024-25 में रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया है. कृषि मंत्रालय (Ministry of Agriculture) की...

More Articles Like This

Exit mobile version