यूक्रेन पर रूस का अब तक का सबसे बड़ा हमला, एक ही रात में दागे 728 ड्रोन और 13 मिसाइलें

Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Russia Ukraine War: रूस ने यूक्रेन पर अब तक का सबसे बड़ा हमला किया है. रूस ने रातभर में यू्क्रेन पर 728 ड्रोन और 13 मिसाइलें दागी हैं. बीते तीन साल से जारी जंग के बीच यह यूक्रेन पर रूस द्वारा किया गया सबसे घातक हवाई हमला है. इस एयर स्‍ट्राइक ने यूक्रेन के कई शहरों को ध्‍वस्‍त कर दिया है. यह हमला मुख्य रूप से यूक्रेन को बड़ी क्षति पहुंचाने की रणनीति है.

रूस ने जहां किया हमला वहां की स्थिति

रूसी सेना ने इस हमले से यूक्रेन के ट्रांसपोर्ट और लॉजिस्टिक्स से जुड़े हिस्सों को तबाह कर दिया है. रूसी सेना ने यूक्रेन के लुत्स्क शहर पर हमला किया है. यह रणनीतिक रूप से यूक्रेन का अहम शहर है, जो पोलैंड और बेलारूस की सीमा के पास उत्तर-पश्चिम यूक्रेन में है. यहां यूक्रेनी सेना के एयरपोर्ट मौजूद हैं. लुत्स्क से कार्गो प्‍लेन और फाइटर जेट नियमित रूप से उड़ान भरते हैं. इसके अलावा रूस ने पश्चिम यूक्रेन के कई अड्डों को टारगेट किया है.

यह क्षेत्र विदेशी सैन्य सहायता की आपूर्ति के लिए केंद्र बिंदु है. वहां के एयरपोर्ट और गोदाम (डिपो) महत्वपूर्ण हैं, क्योंकि यहीं से हथियार और अन्य आपूर्ति देश के अन्य हिस्सों में की जाती है. इसलिए रूस ने बड़े स्‍तर पर हमले करके यूक्रेन की एयर डिफेंस सिस्‍टम को कमजोर करने की कोशिश की है, जिससे उनके ट्रांसपोर्ट नेटवर्क को बाधित किया जा सके.

रूस के हमले के बीच अमेरिका दे रहा यूक्रेन को हथियार

यूक्रेन को अमेरिका से और हथियार मिलने के बाद रूस ने हमला तेज कर दिया है. हालांकि अभी तक ट्रंप प्रशासन ने यूक्रेन को हथियारों की सहायता देना बंद कर दिया था. लेकिन अब अमेरिका ने यूक्रेन को दोबारा हथियार भेजना शुरू किया है, जिनमें 155 मिमी गोला-बारूद, एमएलआरएस (GMLRS) – निर्देशित बहुप्रक्षेपण रॉकेट सिस्‍टम शामिल है. यह हथियार यूक्रेन की लॉजिस्टिक्स सप्लाई और रक्षा व्यवस्था को मजबूत करने के लिए जरूरी हैं.

ये भी पढ़ें :- 29 फिल्मी हस्तियों पर ED का शिकंजा, विजय देवरकोंडा से लेकर प्रकाश राज, राना दग्गुबाती का नाम शामिल

 

 

 

 

More Articles Like This

Exit mobile version