Russia US Relations: लंब समय से चल रहा यूक्रेन युद्ध के अब थमने की उम्मीदे दिखाई देनी लगी है. इसी बीच अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ अगले शुक्रवार एक अहम बैठक करने की घोषणा की है. बता दें कि दोनों देशों के नेताओं की यह मुलाकात ऐसे समय में हो रही है जब अमेरिका ने भारत 25 प्रतिशत अतिरिक्त शुल्क लगाया है, जो रूस से तेल खरीदने के कारण लगाया गया है.
दरअसल, अमेरिकी राष्ट्रपति ने शुक्रवार को ‘ट्रुथ सोशल’ पर लिखा कि “मेरी और पुतिन की लंबे समय से प्रतीक्षित बैठक अगले शुक्रवार, 15 अगस्त 2025, को अमेरिका के अलास्का में होगी.” इसके साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि इस मुलाकात संबंधी आगे की जानकारी जल्द ही दी जाएगी.
ट्रंप ने किया चौकाने वाला ऐलान
ट्रंप का यह ऐलान इसलिए चौंकाने वाला था क्योंकि गुरुवार को ही ट्रंप ने कहा था कि वे पुतिन से “बहुत निराश” हैं, हालांकि उन्होंने दोनों देशों के बीच बातचीत में प्रगति की भी बात कही थी. दरअसल, अमेरिकी राष्ट्रपति ने मीडिया से बातचीत में कहा था कि “मुझे लगता है कि राष्ट्रपति पुतिन शांति चाहते हैं और यूक्रेन के राष्ट्रपति भी अब शांति चाहते हैं. हाल की घटनाएं इस दिशा में आगे बढ़ने में मदद कर सकती हैं.” हालांकि इस दौरान उन्होंने भारत पर लगाए गए 25 प्रतिशत शुल्क को लेकर कुछ नहीं कहा.
पुतिन ने पीएम मोदी को दी जानकारी
वहीं, अमेरिका और रूस के बीच होने वाली इस बैठक की तैयारी के लिए पुतिन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को फोन कर अमेरिका के साथ हुई यूक्रेन पर बातचीत की जानकारी दी. रूस के राष्ट्रपति कार्यालय ने कहा कि “भारत और रूस के विशेष संबंधों को देखते हुए, पुतिन ने अमेरिकी राष्ट्रपति के विशेष दूत स्टीवन विटकॉफ से हुई बैठक के मुख्य नतीजे साझा किए.” भारत के विदेश मंत्रालय ने बताया कि “प्रधानमंत्री ने पुतिन का धन्यवाद किया और भारत की राय दोहराई कि विवाद का हल शांति से होना चाहिए.”
इसे भी पढें:-रक्षाबंधन पर बेटियो ने सेना के जवानों को बांधी राखी, सेना प्रमुख बोले-राखी, विश्वास और कृतज्ञता का अनंत धागा’