चीन की सरहद से रूसी विमान लापता, गंतव्य से कुछ ही दूरी पर टूटा था संपर्क

Must Read

Russian Plane Off Radar : वर्तमान समय में रूस का एक विमान अचानक रडार से गायब हो गया है. बता दें कि रूस का ये विमान एएन-24 पैसेंजर प्लेन है. मीडिया रिपोर्ट का कहना है कि उस समय प्‍लेन में करीब 50 लोग सवार थे. ऐसे में खबर सामने आयी है कि रूस के सुदूर पूर्वी क्षेत्र में विमान का संपर्क एअर ट्रैफिक कंट्रोल से टूट गया.

मीडिया के मुताबिक, अंगारा एअरलाइन की ओर से संचालित यह विमान चीन की सीमा से लगे अमूर क्षेत्र के टिंडा शहर की ओर जा रहा था. इसके दौरान जब इसका संपर्क टूटा, तब यह अपने गंतव्य से कुछ किलोमीटर दूर था.

विमान की तलाशी के लिए आवश्‍यक साधन तैनात  

इस मामले को लेकर क्षेत्रीय गवर्नर वासिली ओरलोव का कहना है कि विमान में पांच बच्चों सहित 43 यात्री और चालक दल के छह सदस्य सवार थे. ऐसे में उन्होंने टेलीग्राम के पोस्‍ट पर लिखा कि  “विमान की तलाश के लिए सभी आवश्यक बल और साधन तैनात कर दिए गए हैं.” इसके सा‍थ ही आपातकालीन मंत्रालय ने जानकारी देते हुए बताया कि विमान में सवार लोगों की संख्या लगभग 40 बताई है.

  इसे भी पढ़ें :- भारत के दो पड़ोसी एशियाई देशों में छि‍ड़ी जंग, कंबोडियाई हमले में बैंकॉक का गैस स्टेशन तबाह

Latest News

27 July 2025 Ka Panchang: रविवार का पंचांग, जानिए शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय

27 July 2025 Ka Panchang: हिंदू धर्म में किसी भी कार्य को करने से पहले शुभ और अशुभ मुहूर्त देखा...

More Articles Like This