Russian President: जम्मू कश्मीर के पहलगाम हमले को 13 दिन हो गए लेकिन अभी भी लोगों के सीने में बदले की आग धधक रही है. इसी बीच रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को फोन कर पहलगाम हमले की कड़ी निंदा की. इसके साथ ही उन्होंने इस हमले में मारे गए पर्यटकों के प्रति गहरी संवेदना भी व्यक्त की और आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में भारत को पूरा समर्थन देने की बात कही.
इस दौरान पुतिन ने इस बात पर भी जोर दिया कि इस जघन्य हमले के दोषियों और उनके समर्थकों को न्याय के कटघरे में लाया जाना चाहिए. इस बात की जानकारी भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने दी. उन्होंने बताया कि दोनों नेताओं ने भारत-रूस विशेष और विशेषाधिकार प्राप्त रणनीतिक साझेदारी को और गहरा करने की अपनी प्रतिबद्धता दोहराई.
पीएम मोदी ने पुतिन को दी बधाई
रणधीर जायसवाल ने ये भी कहा कि प्रधानमंत्री ने विजय दिवस की 80वीं वर्षगांठ के अवसर पर राष्ट्रपति पुतिन को शुभकामनाएं दीं और उन्हें इस साल के अंत में भारत में आयोजित होने वाले वार्षिक शिखर सम्मेलन के लिए आमंत्रित किया. भारत की ओर से दिए गए इस न्योते को पुतिन ने स्वीकार कर लिया है.
आतंकवाद के खिलाफ बिना किसी समझौते के लड़ाई की जरूरत
रूस के राष्ट्रपति कार्यालय (क्रेमलिन) की तरफ से जारी एक बयान में कहा गया कि नेताओं ने आतंकवाद के किसी भी स्वरूप के खिलाफ बिना किसी समझौते के लड़ाई की जरूरत पर जोर दिया. वहीं, भारतीय नेता ने रूसी राष्ट्रपति को वार्षिक द्विपक्षीय शिखर सम्मेलन के लिए भारत आने का निमंत्रण दिया. निमंत्रण को कृतज्ञतापूर्वक स्वीकार किया गया. इसके साथ ही ये भी बताया कि उन्होंने रूसी-भारतीय संबंधों की रणनीतिक प्रकृति पर जोर दिया है. उन्होंने कहा कि ये संबंध बाहरी प्रभाव से प्रभावित नहीं हैं और सभी दिशाओं में गतिशील रूप से विकसित होते रहेंगे.
इसे भी पढें:-गाजा पर कब्जा करने के फिराक में इजरायल, नेतन्याहू ने खेला सबसे बड़ा दांव, क्या होगा इसका अंजाम?