सीक्रेट पर्सनल लाइफ और पू ब्रीफकेस, मिस्ट्री मैन पुतिन की हैरान कर देंगी ये बातें

Russian President Vladimir Putin : रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन दुनिया के शक्तिशाली शख्सियत कहे जाते हैं. बता दें कि पुतिन भारत दौरे पर आ रहे हैं. प्राप्‍त जानकारी के अनुसार पुतिन की निजी जिंदगी हो, उनका निवास स्थान हो या उनकी संपत्ति. वो सबकुछ शेयर नहीं करते और इसकी वजह से पूरी दुनिया में कयास लगाए जाते रहते हैं. दुनिया में बहुत कम लोगों को ही पुतिन की पर्सनल लाइफ यहां तक कि उनकी बीमारी के बारे में पता है.

बता दें कि पुतिन ने काफी संघर्षों को झेला है, इसके साथ ही ये भी बता दें कि पुतिन कभी रूसी खुफिया एजेंसी केजीबी के एजेंट थे और आज रूस के राष्ट्रपति हैं. इतना ही नही बल्कि   विदेश यात्राओं के दौरान उनकी सुरक्षा के लिए पुख्ता व्यवस्था की जाती थी और आज भी होती है. इसमें से एक हैरान करने वाली जो चीज होती है वो होती है स्पेशल ब्रीफकेस, जिसे पुतिन का पू ब्रीफकेस (Poo briefcase) कहा जाता है. बता दें कि व्लादिमीर पुतिन के बॉडीगार्ड उनके विदेश दौरे के समय उनका मल-मूत्र स्पेशल सीलबंद पाउच में इकट्ठा करते हैं और इसे रूस वापस ले आते हैं.

सोशल मीडिया पर संपत्ति की अफवाहें

जानकारी के मुताबिक, 73 साल के रूसी राष्ट्रपति पुतिन की संपत्ति 200 अरब डॉलर कही जाती है. इस मामले को लेकर 2015 में फोर्ब्स ने खुलासा किया था कि पुतिन के पास 1 बिलियन डॉलर या उससे अधिक मूल्य की संपत्ति का ही पता चलता है. हालांकि आधिकारिक तौर पुतिन की कुल संपत्ति एक अलग ही तस्वीर पेश करती है. सोशल मीडिया पर उनकी इन चीजों को लेकर विलासिता की विशाल संपत्ति होने की अफवाहें बनी रहती हैं.

पुतिन की कुल संपत्ति

  • बता दें कि इनके पासकाला सागर के किनारे 190,000 वर्ग फुट का एक आलीशान किले जैसा घर है और इसकी कीमत 4 बिलियन डॉलर बताई जाती है. इसके साथ ही ये भी बता दें कि इस हवेली को पुतिन का कॉटेज कहा जाता है. साथ ही इसमें एक स्विमिंग पूल है, जिसमें पुतिन आराम फरमाते हैं. 40 कर्मचारी दिन-रात काम करते हैं. इतना ही नही बल्कि इसपर  सालाना 20 लाख डॉलर खर्च किए जाते हैं.
  • मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, पुतिन के पास एक महल है जो 168 एकड़ का है. एक जांच के अनुसार खबर सामने आयी है कि इस विशाल, आलीशान ‘महल’ में एक पोल-डांसिंग हुक्का बॉउडर, कैसीनो और ‘एक्वा डिस्को’ हैं. इसके साथ ही इसमें एक 16 मंजिला भूमिगत परिसर भी है जोबेहद सुरक्षित मानी जाती है.
  • पुतिन के पास 58 विमान और हेलीकॉप्टर और 716 मिलियन डॉलर का एक विशालकाय विमान भी है, जिसका नाम ‘द फ्लाइंग क्रेमलिन’ रखा गया है.100 मिलियन डॉलर की एक विशाल नौका उनके पास एक से बढ़कर एक 700 कारें भी शामिल हैं.
  • पुतिन के पास 22 डिब्बों वालीट्रेन भी है जिसमें पूरी तरह से सुसज्जित जिम, एंटी-एजिंग मशीनों वाला एक स्किनकेयर और मसाज पार्लर और एक शानदार टर्किश बाथ स्टीम रूम है. ट्रेन पूरी तरह बख्तरबंद है. इसमें बुलेटप्रूफ दरवाजे और खिड़कियां हैं और जीवन रक्षक चिकित्सा उपकरण भी मौजूद हैं. इस ट्रेन के सालाना रखरखाव के लिए अतिरिक्त 8 मिलियन डॉलर खर्च होते हैं.

पुतिन की पर्सनल और बेहद सीक्रेट लाइफ

 प्राप्‍त जानकारी के अनुसार पुतिन की पर्सनल लाइफ बेहद सीक्रेट रहती है. बता दें कि पुतिन ने 1983 में ल्यूडमिला पुतिना से शादी की थी और उनकी दो बेटियां मारिया और येकातेरिना हैं.  मीडिया रिपोर्ट का कहना है कि 2013 में पुतिन का अपनी पत्नी से तलाक हो गया था. तब से पुतिन ने अपने रोमांटिक रिश्तों और निजी मामलों को बेहद सीक्रेट रखते हैं.

 इसे भी पढ़ें :- अमेरिका और वेनेजुएला के बीच बढ़ा तनाव, अमेरिका ने दी हमले की धमकी, जानिए विवाद की मुख्य वजह

More Articles Like This

Exit mobile version