रूस का साल का सबसे बड़ा हवाई हमला: 570 ड्रोन और 40 मिसाइलों से दहला यूक्रेन, अमेरिकी फैक्ट्री तबाह

Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
रूस ने इस साल का सबसे बड़ा हवाई हमला करते हुए पश्चिमी यूक्रेन को निशाना बनाया. गुरुवार को रूसी सुरक्षाबलों ने सुदूर पश्चिमी इलाके में स्थित एक अमेरिकी इलेक्ट्रॉनिक फैक्ट्री पर दो क्रूज़ मिसाइल दागीं. इस हमले में फैक्ट्री को गंभीर क्षति पहुँची और कई लोगों के घायल होने की खबर है. हमले का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें फैक्ट्री आग और घने धुएं से घिरी हुई दिखाई दे रही है.
यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की ने इस हमले की कड़ी निंदा की. उन्होंने इसे साधारण नागरिक उद्यम और अमेरिकी निवेश पर हमला बताया है. उन्होंने बताया कि यहां पर कॉफी मशीन और रोजमर्रा के घरेलू सामान बनाये जाते थे.

रात के समय रूस का सबसे भीषण हमला

यूक्रेनी मीडिया के अनुसार, ये हमला रूस के द्वारा रात के समय किए गए सबसे भीषण हमलों में से एक था. जिसमें रूस ने यूक्रेन पर 570 से अधिक ड्रोन और 40 मिसाइलें दागीं. यूक्रेनी मीडिया के अनुसार, रूस ने जिन अमेरिकी फैक्ट्रियों को निशाना बनाया है उनमें से एक फ्लेक्स लिमिटेड है. यह कंपनी दुनियाभर में फैली हुई है और इसके मुख्यालय ऑस्टिन, टेक्सास और सिंगापुर में हैं.

हमले के समय फैक्ट्री में करीब 600 कर्मचारी थे मौजूद 

हमले के समय फैक्ट्री में करीब 600 कर्मचारी मौजूद थे. यूक्रेनी मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, जैसे ही रूसी हमले की चेतावनी जारी हुई, सभी कर्मचारियों ने तुरंत शेल्टर में शरण ले ली। इसी वजह से बड़ी संख्या में जनहानि टल गई और मरने वालों की संख्या बेहद कम रही. क्षेत्रीय सैन्य प्रशासन के प्रमुख मायरोस्लाव बिलेत्स्की ने स्थानीय मीडिया से बातचीत में बताया कि इस हमले में फैक्ट्री का लगभग एक-तिहाई हिस्सा पूरी तरह नष्ट हो गया है. यह फैक्ट्री मुख्य रूप से घरेलू उपकरण बनाने के लिए जानी जाती थी.

ट्रंप की वार्ता के बाद रूस का भीषण हमला

कुछ दिनों पहले ही अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रूस-यूक्रेन युद्ध पर विराम लगाने के लिए रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और यूक्रेनी राष्ट्रपति जेलेंस्की से मुलाकात की थी.
अमेरिका और रूस के राष्ट्राध्यक्षों के बीच यह बैठक अलास्का में हुआ था. जहां दोनों ने रूस-यूक्रेन युद्ध को रोकने के लिए शांति वार्ता की. हालांकि इस बैठक का कोई नतीजा नहीं निकल पाया, लेकिन डोनाल्ड ट्रंप ने इसे शांति वार्ता की दिशा में महत्वपूर्ण कदम बताया था.

रूसी विदेश मंत्री ने पश्चिमी देशों को दी चेतावनी

वहीं रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव ने रूस-यूक्रेन संघर्ष को लेकर बुधवार को पश्चिमी देशों को चेतावनी दी थी. उन्होंने कहा कि रूस की भागीदारी के बिना यूक्रेन की सुरक्षा समस्याओं को हल करने की कोशिश बेकार है. वहीं जेलेंस्की ने अपने टेलीग्राम पोस्ट पर रूस पर निशाना साधते हुए कहा कि, ये हमला दिखाता है कि रूस शांति वार्ता को लेकर गंभीर नहीं है.
Latest News

पद्मश्री Dr. Ajay Sonkar की डॉ. रचना से खास बातचीत, कहा- साइंटिफिक हैं हमारी प्रथाएं, गंगाजल अल्कलाइन जैसा शुद्ध

Bharat Express Exclusive: भारत एक्सप्रेस ने देश के विख्‍यात वैज्ञानिक पद्मश्री डॉ. अजय सोनकर से खास बात की. ये खास...

More Articles Like This

Exit mobile version