S Jaishankar : वर्तमान समय में तीन दिनों के लिए भारत के विदेश मंत्री एस. जयशंकर चीन की यात्रा पर हैं. इस यात्रा के दौरान उन्होंने चीन के उपराष्ट्रपति हान झेंग से मुलाकात की. ऐसे में उन्होंने इसे लेकर सोशल मीडिया पर पोस्ट भी शेयर करते हुए बताया कि वे तियानजिन में आयोजित होने वाली शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) के सदस्य देशों की बैठक में हिस्सा लेंगे. जानकारी के मुताबिक, इस बैठक में सभी देशों के विदेश मंत्री शामिल होंगे. इसके साथ ही जयशंकर के चीन दौरे से पाकिस्तान को करारा झटका लग सकता है. क्योंकि चीन, पाक का करीबी दोस्त है.
बीजिंग में उपराष्ट्रपति हान झेंग से की मुलाकात
प्राप्त जानकारी के अनुसार इस दौरे के मुताबिक, भारत-चीन के बीच कई अहम मुद्दों पर बातचीत होगी. इस दौरान एक्स पर पोस्ट करते हुए उन्होंने बताया कि बीजिंग पहुंचने के बाद उपराष्ट्रपति हान झेंग से मिलकर खुशी हुई. ऐसे में उन्हें चीन की एससीओ अध्यक्षता के लिए भारत के समर्थन को लेकर जानकारी दी और द्विपक्षीय संबंधों में सुधार को लेकर भी ध्यान दिया गया.
इस मुलाकात के दौरान विदेश मंत्री ने कैलाश मानसरोवर यात्रा की बहानी पर भी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि भारत में इसकी काफी सराहना हुई है. इससे दोनों देशों के बीच संबंध और मजबूत होंगे.
दोनों देशों के बीच रिश्तों में हो सकता है सुधार
जानकारी के मुताबिक खबर सामने आयी है कि दोनों ही देश रिश्ते में सुधार को लेकर काम करेंगे और सीमा पर शांति बनाए रखने और व्यापार से जुड़े मुद्दों पर भी बातचीत होगी. लेकिन इससे पाकिस्तान को दिक्कत हो सकती है. बता दें कि चीन, पाकिस्तान का करीबी दोस्त है. लेकिन पाकिस्तान का आशंका है कि चीन, भारत से रिश्ते ठीक करने को लेकर कदम उठा सकता है. इसके साथ ही भारत के विदेश मंत्री ने बीजिंग में एससीओ महासचिव नुरलान येरमेकबायेव से भी मुलाकात की.