‘ग्लोबल वर्कफोर्स के जरूरतों को नहीं कर सकते नजरअंदाज…’ H-1B वीजा मामले को लेकर एस जयशंकर का ट्रंप को संदेश

Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

S Jaishankar on H-1B Visa: भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर ने H-1B वीजा को लेकर बि‍ना नाम लिए ही अमेरिकी राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप को बड़ा संदेश दिया है. उन्‍होंने कहा है कि वैश्विक कार्यबल वास्‍तविकता है, जिसकी जरूरतों को दुनिया नजर अंदाज नहीं कर सकती. इसके साथ ही उन्होंने जोर देकर कहा कि कई देश अपनी आबादी से श्रम की मांग को पूरा नहीं कर सकते है.

वैश्विक कार्यबल से कोई भाग नहीं सकता: जयशंकर

न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र महासभा सत्र के दौरान आयोजित एक कार्यक्रम में बोलते हुए एस जयशंकर ने कहा कि “यह एक सच्चाई है. आप इससे भाग नहीं सकते. वैश्विक कार्यबल राजनीतिक बहस का विषय हो सकता है लेकिन, इससे कोई बच नहीं सकता. ऐसे में यदि आप मांग और जनसांख्यिकी को देखें, तो कई देशों में मांगें पूरी नहीं हो पाती हैं, सिर्फ राष्ट्रीय जनसांख्यिकी के कारण.”

जयशंकर ने वैश्विक कार्यबल के निर्माण का किया आह्वान

इस दौरान विदेश मंत्री ने एक ऐसे वैश्विक कार्यबल के निर्माण का आह्वान किया जो अधिक स्वीकार्य, समकालीन और कुशल हो. एस जयशंकर ने कहा कि “हम वैश्विक कार्यबल का एक अधिक स्वीकार्य, समकालीन, कुशल मॉडल कैसे बना सकते हैं, जो एक वितरित, वैश्विक कार्यस्थल पर स्थित हो? उन्‍होंने कहा कि मुझे लगता है कि आज यह एक बहुत बड़ा प्रश्न है जिसका समाधान अंतर्राष्ट्रीय अर्थव्यवस्था को करना होगा.”

काफी मंहगा होगा वीजा फीस

भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर की यह टिप्पणी व्यापार और शुल्क चुनौतियों के साथ-साथ आव्रजन पर राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के सख्त रुख के बीच आई है.  दरअसल, लंबे समय से H-1B वीजा भारतीय आईटी और टेक्नोलॉजी पेशेवरों के लिए अमेरिका में नौकरी पाने का अहम जरिया रहा है.

आंकड़ों की माने तो इस वीजा के लगभग तीन-चौथाई लाभार्थी भारतीय होते हैं. इस वीजा के तहत कंपनियां आईटी, मेडिकल और इंजीनियरिंग जैसे क्षेत्रों में विदेशी पेशेवरों को नियुक्त कर सकती हैं.  लेकिन, ट्रंप प्रशासन ने H-1B वीजा पर एक लाख डॉलर की नई फीस लगा दी है.  यह रकम पहले से मौजूद फाइलिंग और लीगल खर्चों के अलावा होगी, जिससे वीजा बेहद महंगा हो जाएगा.

इसे भी पढें:-भारतीय वायुसेना से रिटायर होगा मिग-21 फाइटर जेट, चंडीगढ़ में भावुक विदाई समारोह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह होंगे शामिल

More Articles Like This

Exit mobile version