भारतीय वायुसेना से रिटायर होगा मिग-21 फाइटर जेट, चंडीगढ़ में भावुक विदाई समारोह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह होंगे शामिल

Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Indian Air Force: भारतीय वायुसेना में साल 1963 से सेवा दे रहा मिग-21 फाइटर जेट शुक्रवार को रिटायर होगा, इस खास अवसर पर चंडीगढ़ में आयोजित कार्यक्रम में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह शामिल होंगे. इस दौरान रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सोशल मीडिया प्‍लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर लिखा कि “26 सितंबर को, मैं चंडीगढ़ में रहूंगा. मैं भारतीय वायुसेना के मिग-21 के डीकमीशनिंग समारोह में शामिल होऊंगा. इसके लिए उत्सुक हूं.”

ऐतिहासिक युग के अंत का प्रतीक

रक्षा मंत्रालय ने अपने आधिकारिक ‘एक्स’ अकाउंट पर लिखा कि “हम तुम्हें याद रखेंगे, मिग-21.  भारतीय वायुसेना के महान प्रतीक और इस निडर योद्धा ने अपनी वीरता की छाप पीढ़ियों तक बनाए रखी है. इसकी अंतिम उड़ान एक ऐतिहासिक युग के अंत का प्रतीक है. भारतीय वायुसेना गर्व के साथ इसकी विरासत का जश्न मनाती है. साथ ही, वायुसेना इनोवेशन और स्ट्रैंथ के एक नए अध्याय की शुरुआत कर रही है. आइए, मिग-21 की सेवानिवृत्ति को भव्य विदाई के साथ सम्मानित करें.”

1963 में भारतीय वायुसेना में हुआ मिग-21

बता दें कि कि 6 दशक पहले 1963 में मिग-21 को भारतीय वायुसेना में शामिल किया गया था.  वहीं, पहला मिग-21 स्क्वाड्रन 1963 में चंडीगढ़ में स्थापित किया गया था. भारतीय वायुसेना में शामिल होने के बाद इस लड़ाकू विमान ने कई मोर्चों पर भारत की जीत में भूमिका निभाई.

संख्या में सीमित होने के कारण भी मिग-21 विमानों ने 1965 के युद्ध में भूमिका निभाई. 1971 के युद्ध में इन फाइटर जेट्स का योगदान और भी महत्वपूर्ण रहा. इससे भारतीय वायुसेना को पश्चिमी क्षेत्र के महत्वपूर्ण बिंदुओं और क्षेत्रों पर हवाई श्रेष्ठता मिली.

मिग-21 को कारगिल युद्ध में किया गया था शामिल

मिग-21 को कारगिल युद्ध में भी तैनात किया गया था. यह अक्सर कमांडरों की पहली पसंद होता था. इसकी आसमान में गर्जना राष्ट्र के आत्मविश्वास के साथ गूंजती थी. इसे कई फिल्मों में भी दर्शाया गया है. इस विमान से जुड़ी अनगिनत कहानियां और किस्से हैं, जिन्हें मिग-21 हमेशा के लिए पीछे छोड़ रहा है.

इसे भी पढ़़े:-यूक्रेनी ड्रोन हमलों के बाद रूस का बड़ा फैसला, डीजल और पेट्रोल के निर्यात पर लगाया आंशिक प्रतिबंध

Latest News

भारत ने इस वर्ष अप्रैल से अगस्त में कुल 27 गीगावाट रिन्यूएबल एनर्जी क्षमता जोड़ी: Report

भारत में नवीकरणीय ऊर्जा (रिन्यूएबल एनर्जी) क्षमता के विस्तार की रफ्तार लगातार तेज हो रही है. गुरुवार को जारी...

More Articles Like This

Exit mobile version