ऑटोपायलट क्रैश केस: एलन मस्क की बढ़ी मुश्किलें, टेस्ला पर लगा 240 मिलियन डॉलर से अधिक का जुर्माना

Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

San Francisco: अमेरिका में एक फेडरल जूरी ने अरबपति कारोबारी एलन मस्क के नेतृत्व वाली इलेक्ट्रिक कार निर्माता कंपनी टेस्ला पर 240 मिलियन डॉलर से अधिक का जुर्माना लगाया है. दरअसल, साल 2019 में हुई एक दुर्घटना के मामले को लेकर कंपनी 240 मिलियन डॉलर से अधिक का भुगतान पीडित परिवारों को करने का आदेश दिया है.

बता दें कि यह दुर्घटना कथित तौर पर कंपनी की खराब “ऑटोपायलट” ड्राइवर असिस्टेंस टेक्नोलॉजी के कारण हुई थी. वहीं, पीड़ितों के अनुसार, जूरी ने टेस्ला के सिस्टम को दुर्घटना के लिए आंशिक रूप से जिम्मेदार पाया.

क्‍या है पूरा मामला?

दरअसल, साल 2019 में हुई इस दुर्घटना में एक टेस्ला मॉडल 3 कार ने देर रात सड़क किनारे तारों को निहार रहे प्रेमी युगल नाइबेल बेनावाइड्स लियोन और डिलन एंगुलो को टक्कर मार दी थी, इसमें 22 वर्षीय लियोन की मृत्यू हो गई थी, जबकि एंगुलो  गंभीर रूप से घायल हो गए थे.

अपनी जिम्‍मेदारी से पल्‍ला नहीं झाड़ सकती कंपनी

वहीं, दुर्घटनाग्रस्त टेस्ला कार के ड्राइवर ने अपने मोबाइल फोन के कारण ध्यान भटकने की बात स्वीकार की है, लेकिन जूरी ने निष्कर्ष निकाला कि टेस्ला की ऑटोपायलट तकनीक भी विफल रही. ऐसे में कंपनी अपनी जिम्मेदारी से पल्ला नहीं झाड़ सकती.

न्यायालय के रिकॉर्ड के अनुसार, जूरी ने 200 मिलियन डॉलर का दंडात्मक हर्जाना, लियोन के परिवार को 59 मिलियन डॉलर का प्रतिपूरक हर्जाना और एंगुलो को 70 मिलियन डॉलर का हर्जाना देने का आदेश दिया.

ऑटोपायलट की तकनीकी खराबी की जिम्‍मेदारी लेगी कंपनी

कई रिपोर्टों की मानें, तो इस फैसले में यह माना गया कि कंपनी तकनीकी खराबी जैसे कि ड्राइवर असिस्टेंस टेक्नोलॉजी या “ऑटोपायलट” की खराबी के लिए नैतिक जिम्मेदारी लेगी, भले ही मानवीय भूल ही क्यों न हुई हो. वहीं, टेस्ला ने पहले भी इसी तरह के मुकदमों को या तो अदालत के बाहर निपटारा कर दिया था या उन्हें सुनवाई से पहले ही खारिज कर दिया था. इस मामले ने इस चलन को तोड़ दिया है और यह कई लोगों को अदालत में न्याय पाने के लिए प्रोत्साहित करेगा.

यह फैसला ऐसे समय आया है जब एलन मस्क इस साल के अंत में चुनिंदा शहरों में टेस्ला की ड्राइवरलेस टैक्सी सेवा शुरू करने की तैयारी कर रहे हैं. हालांकि, टेस्ला ने 2019 में हुई इस दुर्घटना के बाद से अपने ऑटोपायलट सिस्टम को काफी एडवांस किया है, लेकिन यह फैसला उसके सॉफ्टवेयर की वास्तविक दुनिया में विश्वसनीयता पर सवाल उठाएगा.

इसे भी पढें:- दुनिया से टूटा संपर्क, बह गई घर और सड़कें… वियतनाम में बाढ़ का कहर, 8 लोगों की मौत

Latest News

सरोजनीनगर में नारी सशक्तिकरण: MLA डॉ. राजेश्वर सिंह ने स्थापित कराए 162 सिलाई केंद्र

Lucknow: सरोजनीनगर विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह ने शनिवार को आशियाना स्थित अपने आवास पर कार्यक्रम का आयोजन कर अपनी...

More Articles Like This

Exit mobile version