PM Modi 75th Birthday: पीएम मोदी के जन्मदिन पर कर्मभूमि काशी में उत्साह, 500 स्कूली बच्चों ने अनोखे अंदाज में किया विश

Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

PM Modi 75th Birthday: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75वें जन्मदिन के अवसर पर उनकी कर्मभूमि काशी में उत्साह और उमंग का एक अनोखा दृश्य देखने को मिला. वाराणसी के लोहता क्षेत्र स्थित शीतला चिल्ड्रन स्कूल में बच्चों ने इस खास मौके को बेहद खुशी और उल्लास के साथ मनाया। करीब 500 बच्चों ने मिलकर स्कूल परिसर में एक भव्य मानव श्रृंखला बनाई और साथ ही “हैप्पी बर्थडे टू यू, मोदी जी” के नारे लगाए.

इन बच्चों का जोश, ऊर्जा और उत्साह वाकई में मंत्रमुग्ध कर देने वाला था. उनके इस अद्वितीय अंदाज ने पूरे माहौल को जीवंत और यादगार बना दिया. इस दिन की विशेषता केवल बच्चों के उत्सव तक ही सीमित नहीं रही, बल्कि काशी में हर वर्ग और समुदाय ने प्रधानमंत्री मोदी के योगदान और उनके नेतृत्व के प्रति अपनी कृतज्ञता व्यक्त की.

बच्चों ने बड़े उत्साह से की तैयारी

शीतला चिल्ड्रन स्कूल के शिक्षक प्रीतम विश्वकर्मा ने बताया, “बच्चों ने बड़े उत्साह के साथ इस आयोजन की तैयारी की थी. वे अपने प्रिय प्रधानमंत्री को इस खास दिन पर बधाई देना चाहते थे. यह नजारा देखकर गर्व महसूस हो रहा है.”

बच्चों ने न केवल मानव श्रृंखला बनाई, बल्कि रंग-बिरंगे पोस्टर और बैनर भी तैयार किए, जिनमें प्रधानमंत्री के लिए शुभकामना संदेश लिखे थे.

हमारे लिए प्रेरणा हैं पीएम मोदी

स्कूल की छात्रा संस्कृति सिंह ने कहा, “पीएम मोदी हमारे लिए प्रेरणा हैं. उनके नेतृत्व में देश आगे बढ़ रहा है. हमने उनके जन्मदिन को खास बनाने के लिए यह छोटा सा प्रयास किया.”

रक्तदान, वृक्षारोपण जैसे कार्यक्रमों का आयोजन

वहीं, छात्र देवांश पांडे ने उत्साह से कहा, “पीएम मोदी का जन्मदिन हमारे लिए उत्सव जैसा है. हम उनके लंबे और स्वस्थ जीवन की कामना करते हैं.”

काशी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75वें जन्मदिन के उपलक्ष्य में कई सामाजिक और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भव्य आयोजन हुआ है. शहर के विभिन्न हिस्सों में रक्तदान शिविर, वृक्षारोपण अभियान और स्वच्छता कार्यक्रमों ने इस शुभ अवसर को समाज सेवा से जोड़कर एक नई ऊंचाई दी.

इस खास दिन पर काशी के प्रमुख मंदिरों में विशेष पूजा-अर्चना की गई, जहाँ भक्तों ने प्रधानमंत्री मोदी के दीर्घायु और उत्तम स्वास्थ्य की कामना की.

स्थानीय नागरिकों का कहना है कि प्रधानमंत्री मोदी ने काशी को वैश्विक मंच पर एक नई पहचान दिलाई है. उन्होंने इस पावन नगरी को न केवल सांस्कृतिक रूप से समृद्ध किया, बल्कि विकास के अनेक आयाम भी जोड़े.

यह उत्सव केवल काशी या उत्तर प्रदेश तक सीमित नहीं रहा, बल्कि पूरे देश में प्रधानमंत्री के जन्मदिन को लेकर उत्साह देखने को मिला. सोशल मीडिया पर लाखों लोगों ने शुभकामनाएं भेजकर अपने भाव व्यक्त किए, जिससे यह दिन एक राष्ट्रीय उत्सव का रूप लेता दिखाई दिया.

यह भी पढ़े: 

Latest News

ट्रंप ने दिए संकेत, अमेरिका फिर से शुरू कर सकता है परमाणु परीक्षण, रूस-उत्तर कोरिया का दिया हवाला!

Washington: अमेरिका फिर से परमाणु परीक्षण शुरू कर सकता है. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक चैनल को दिए...

More Articles Like This

Exit mobile version