Saudi Arabia Alcohol Ban: सऊदी अरब एक ऐसा इस्लामिक देश है, जो शरिया कानूनों के सख्ती से पालन करने के लिए जाना जाता है. वहीं, अब सउदी ने बड़ा बदलाव करने की योजना बनाई है. दरअसल, के लिए जाना जाता है. अब अपने इतिहास में पहली बार सार्वजनिक रूप से शराब बिक्री की अनुमति देने की ओर बढ़ रहा है.
बता दें कि 1932 में सउदी अरब के गठन के साथ ही शराब पर प्रतिबंध था. वहीं साल 1952 में में इसे लेकर और सख्त कानून बना दिया गए. लेकिन अब देश में शराब ब्रिकी के लिए अनुमति दिए जाने की योजना बनाई जा रही है, जिसे एक बड़ा सामाजिक बदलाव माना जा रहा है. हालांकि इस प्रतिबंधों के हटने के बाद भी देश में सभी जगहों पर शराब की बिक्री नहीं होगी, सिर्फ कुछ जगहों पर ही बेचने की अनुमति होगी.
मोहम्मद बिन सलमान ने किए कई अकल्पनीय सुधार
सउदी अरब ने यह फैसला टूरिज्म को बढ़ावा देने और वर्ल्ड एक्सपो 2030 जैसे अंतरराष्ट्रीय आयोजनों के लिए देश को तैयार करने के उद्देश्य से लिया है. दरअसल, क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान (MBS) ने सत्ता में आने के बाद देश में कई ऐसे सुधार किए हैं जो कभी अकल्पनीय माने जाते थे. बता दें कि उनके शासन में महिलाओं को वाहन चलाने की अनुमति दी गई. सार्वजनिक मनोरंजन जैसे सिनेमा और संगीत कार्यक्रम को बढ़ावा, विदेशी पर्यटकों के लिए वीजा मुहैया करवाने की आसान प्रक्रिया आदि शुरू की गई और अब शराब पर आंशिक छूट देना बड़ा फैसला माना जा रहा है.
शराब को लेकर क्राउन प्रिंस का मानना है कि यह संस्कृति और धार्मिक मूल्यों को बरकरार रखते हुए वैश्विक सामंजस्य स्थापित करने की दिशा में बड़ा कदम है. वहीं, इस फैसले के बाद से देश में पर्यटकों की भी संख्या बढ़ने की संभावना है.
कहां-कब मिलेगी शराब? क्या होंगे नियम?
सऊदी सरकार के प्रस्ताव के मुताबिक, केवल 600 पर्यटक स्थलों पर ही शराब मिलेगी. वो भी लाइसेंस प्राप्त 5-स्टार होटल, रिसॉर्ट और विदेशी ज़ोन में ही. इसके अलावा, 20 प्रतिशत से अधिक अल्कोहल वाली ड्रिंक्स पर अब भी प्रतिबंध रहेगा. साथ ही स्थानीय नागरिकों के लिए अब भी बैन जारी रहेगा. प्रस्ताव के अनुसार, सार्वजनिक स्थानों, दुकानों, या घरों में शराब रखना या पीना अभी भी अपराध होगा. यह नीति सिर्फ गैर-मुस्लिम विदेशी पर्यटकों के लिए है, जो दुबई, बहरीन जैसे प्रतिस्पर्धी देशों की तरह अनुभव पाना चाहते हैं.
वर्ल्ड एक्सपो और फुटबॉल वर्ल्ड कप का आयोजन
दरअसल, सऊदी अरब 2030 में वर्ल्ड एक्सपो और 2034 में फीफा फुटबॉल वर्ल्ड कप की मेज़बानी करने जा रहा है. ऐसे में विदेशी पर्यटकों और प्रतिनिधियों की आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए, सऊदी सरकार ने सुधार की दिशा में कदम उठाया है. बता दें कि वर्ल्ड एक्सपो 2030, जो 1 अक्टूबर 2030 से 31 मार्च 2031 तक रियाद में होगा.
2024 में खुली पहली शराब की दुकान
बता दें कि साल 2024 में रियाद के डिप्लोमैटिक जोन में पहली शराब की दुकान खोली गई थी और वो सिर्फ गैर-मुस्लिम विदेशी राजनयिकों के लिए. इस दौरान ग्राहकों की पहचान और खरीद मोबाइल ऐप से नियंत्रित किए जाते थे. हालांकि, दुकान में मोबाइल फोन ले जाना प्रतिबंधित था. यह सऊदी की नई नीति का एक नियंत्रित और सीमित प्रयोग था, जिससे पता लगाया गया कि सुधार कैसे लागू किए जा सकते हैं वह भी बिना धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाए.
इसे भी पढें:-नेपाली पर्वतारोही ने बनाया विश्व रिकॉर्ड, 31वीं बार माउंट एवरेस्ट पर लहराया परचम