बांग्लादेशी पूर्व कप्तान का टेस्ट और टी20 में संन्यास के बाद वापसी का ऐलान, बोले-मैं अच्छा खेलता हूं!

New Delhi: बांग्लादेश के दिग्गज ऑलराउंडर व पूर्व कप्तान शाकिब-अल-हसन ने टेस्ट और टी20 से अपने संन्यास के फैसले को वापस लेने का निर्णय किया है. शाकिब ने कहा कि किसी भी तरह से मैं सहज हूं लेकिन मैं पूरी सीरीज खेलकर रिटायर होना चाहता हूं और यही बात मैं चाहता हूं. शाकिब ने कहा कि वह तीनों ही फॉर्मेटों में खेलना चाहते हैं. पूर्व कप्तान ने पिछले करीब साल से भी ज्यादा समय से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट नहीं खेली है.

कानपुर में दूसरा टेस्ट शाकिब का आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच था

बता दें कि शाकिब ने पिछले साल टेस्ट और टी20 से संन्यास की घोषणा की थी. कानपुर में खेला गया दूसरा टेस्ट शाकिब का आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच था. शाकिब ने रविवार को कहा कि मैं आधिकारिक रूप से सभी फॉर्मेटों से रिटायर नहीं हुआ. ऐसा पहली बार है, जब मैं इसका खुलासा कर रहा हूं. मेरी योजना वापस बांग्लादेश जाने, पूरी टेस्ट, वनडे या टी20 सीरीज खेलने और फिर रिटायर होने की है. मेरा मतलब है कि मैं सीरीज के जरिए सभी फॉर्मेटों से अलग हो सकता हूं.

वजह है कि मैं टी20 लीग खेल रहा हूं

शाकिब ने कहा कि मुझे उम्मीद है यही वजह है कि मैं टी20 लीग खेल रहा हूं. मुझे उम्मीद है कि यह होगा. मुझे लगता है कि जब कोई खिलाड़ी कुछ कहता है तो अपने शब्दों से जुड़ा रहता है. खिलाड़ी एकदम अचानक से ही नहीं बदलते. इसके मायने नहीं हैं कि मैं अच्छा खेलता हूं या नहीं. अगर मैं एक सीरीज खेलना चाहता हूं तो यह खराब जा सकती है लेकिन मुझे ऐसा करने की जरूरत नहीं है.

अभी तक बांग्लादेश वापस नहीं लौटे

शाकिब पिछले साल मई से अभी तक बांग्लादेश वापस नहीं लौटे हैं. पिछले साल 5 अगस्त को अवामी लीग पार्टी वाली सरकार को हटा दिया गया था. शाकिब सत्ताधारी पार्टी के सांसद थे. एक हत्या के मामले में दर्ज की गई एफआईआर में शाकिब के नाम जिक्र है. हालांकि शाकिब देश में नहीं थे लेकिन वह टेस्ट मैच खेलने भारत और पाकिस्तान गए.

इसे भी पढ़ें. वंदे मातरम् ने देश को आजादी दिलाई, अब नई पीढ़ी को प्रेरणा देगा: PM Modi

More Articles Like This

Exit mobile version