एपेक शिखर सम्मेलन से पहले ट्रंप जाएंगे दक्षिण कोरिया, 29 अक्टूबर को दौरा करने की उम्मीद

South Korea: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप दक्षिण कोरिया के दौरे पर जाने वाले हैं इसे लेकर अब चर्चा तेज हो गई है. अमेरिकी राष्ट्रपति इस महीने के अंत में दक्षिण कोरिया का दौरा करने पर विचार कर रहे हैं. एशिया-प्रशांत आर्थिक सहयोग (एपेक) शिखर सम्मेलन से ठीक पहले ट्रंप का यह दौरा सुर्खियों में है.

शिखर सम्मेलन के मुख्य सत्र में शामिल हुए बिना ही लौट सकते हैं ट्रंप  

माना जा रहा है कि राष्ट्रपति ट्रंप एपेक सम्मेलन शुरू होने से पहले दक्षिण कोरिया और चीन के साथ द्विपक्षीय शिखर सम्मेलन कर सकते हैं और दक्षिण-पूर्वी शहर ग्योंगजू में 31 अक्टूबर से 1 नवंबर तक होने वाले शिखर सम्मेलन के मुख्य सत्र में शामिल हुए बिना ही लौट सकते हैं. रिपब्लिकन के एक पदाधिकारी ने बताया कि राष्ट्रपति ट्रंप के 29 अक्टूबर को आने और ग्योंगजू का दौरा करने की उम्मीद है. हालांकि, उनका कार्यक्रम अभी तय नहीं हुआ है और दक्षिण कोरिया और अमेरिका के बीच अब भी समन्वय किया जा रहा है.

जापान के नए प्रधानमंत्री से बातचीत के लिए रवाना होने की उम्मीद

ट्रंप के 26-28 अक्टूबर तक कुआलालंपुर में दक्षिण पूर्व एशियाई राष्ट्र संघ (आसियान) शिखर सम्मेलन में भाग लेने और उसके बाद जापान के नए प्रधानमंत्री से बातचीत के लिए रवाना होने की उम्मीद है. राजनयिक पर्यवेक्षकों ने बताया कि जापान में रुकने के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति के दक्षिण कोरिया जाने की संभावना है, जिससे एक दिवसीय यात्रा की संभावना बढ़ गई है. एक सरकारी अधिकारी ने कहा कि 29 तारीख को पहुंचने के बाद वह कब रवाना होंगे, इस बारे में अभी कुछ भी निश्चित नहीं है.

समानांतर व्यापार वार्ता में बड़ी सफलता की उम्मीद

अमेरिकी वित्त मंत्री स्कॉट बेसेंट ने पहले कहा था कि ट्रंप और चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग इस महीने के अंत में दक्षिण कोरिया में एक अस्थायी बैठक करेंगे. उन्होंने ट्रंप और चीनी समकक्ष के साथ समानांतर व्यापार वार्ता में काफी बड़ी सफलता की उम्मीद जताई है. इस बीच सत्तारूढ़ दल के एक अधिकारी ने एपेक शिखर सम्मेलन से इतर राष्ट्रपति ट्रंप की उत्तर कोरियाई नेता किम जोंग-उन से मुलाकात की संभावना को न के बराबर बताया है.

इसे भी पढ़ें. Gaza Peace: इस्राइल ने ट्रंप की अपील को दरकिनार कर गाजा पर किया हमला, 6 की मौत, हमास ने कहा…

Latest News

ईरान में जारी भीषण हिंसक विरोध-प्रदर्शनों में 2,000 लोगों की मौत, सरकार ने खुद सार्वजनिक रूप से की पुष्टि

Iran Protests: ईरान में जारी भीषण हिंसक विरोध-प्रदर्शनों में करीब 2,000 लोगों की मौत हो चुकी है, इनमें आम...

More Articles Like This

Exit mobile version