6 जून को स्टारशिप की चौथी परीक्षण उड़ान शुरू करना है स्पेसएक्स का लक्ष्य: एलन मस्क

Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Delhi: टेस्‍ला के सीईओ एलन मस्क ने रविवार को कहा कि स्पेसएक्स का लक्ष्य 6 जून को स्टारशिप की चौथी परीक्षण उड़ान शुरू करना है, जिसमें कई सुधार शामिल हैं. मस्क ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक पोस्ट में कहा- स्पेसएक्स का लक्ष्य 6 जून को सुबह 7 बजे दक्षिण टेक्सास में बोका चिका बीच के पास स्पेसएक्स की स्टारबेस सुविधा से हेवी बूस्टर के साथ 400 फुट लंबा स्टारशिप रॉकेट लॉन्च करना है.

“स्टारशिप फ्लाइट 4, कई सुधारों के साथ, गुरुवार को लॉन्च करने का लक्ष्य बना रही है.” उन्‍होंने कहा- “इस मिशन का मुख्य लक्ष्य पुनः प्रवेश के दौरान वायुमंडल में बहुत गहराई तक जाना है. मस्‍क ने आगे कहा, चौथा उड़ान परीक्षण “स्टारशिप और सुपर हेवी को वापस लाने और पुनः उपयोग करने की क्षमता प्रदर्शित करने के लिए कक्षा प्राप्त करना” है.”प्राथमिक उद्देश्य सुपर हेवी बूस्टर के साथ मैक्सिको की खाड़ी में लैंडिंग बर्न और सॉफ्ट स्प्लैशडाउन को अंजाम देना और स्टारशिप का नियंत्रित प्रवेश प्राप्त करना होगा.”इन लक्ष्यों को प्राप्त करने और समग्र विश्वसनीयता बढ़ाने के लिए, कंपनी ने कई “सॉफ्टवेयर और हार्डवेयर अपग्रेड” की भी घोषणा की.

यह भी पढ़े: “आज करूंगा तिहाड़ जेल में आत्मसमर्पण”, दिल्ली वालों को केजरीवाल का भावुक संदेश, बोले- “आप खुश रहेंगे तो जेल में आपका…”

Latest News

2035 तक 150 लाख करोड़ रुपए तक पहुंच सकता है भारत का होम लोन मार्केट: Report

भारत के होम लोन मार्केट में तेज बदलाव देखने को मिल रहा है और अनुमान है कि अगले एक...

More Articles Like This

Exit mobile version