भारत में स्टारलिंक की सैटेलाइट इंटरनेट सर्विस लॉन्च के लिए तैयार, एलन मस्क ने दी जानकारी

Starlink : भारत में स्टारलिंक की सैटेलाइट इंटरनेट सर्विस का लंबे समय से इंतजार चल रहा है. फिलहाल एलन मस्क की कंपनी भारत में बेस स्टेशन बना रही है. बता दें कि स्पेक्ट्रम अलोकेशन की प्रक्रिया पूरी होने के बाद स्टारलिंक की सैटेलाइट सर्विस भारत में लॉन्च हो जाएगी. प्राप्‍त जानकारी के अनुसार कुछ ही समय पहले स्टारलिंक की सैटेलाइट इंटरनेट सर्विस की प्राइसिंग का भी खुलासा हुआ था, जिसे कंपनी ने वेबसाइट ग्लिच बताया था.

स्टारलिंक भारत में अपनी सैटेलाइट सर्विस शुरू करने के लिए तैयार

ऐसे में अब एलन मस्क ने भारत में अपनी स्टारलिंक सैटेलाइट ब्रॉडबैंड सर्विस की जल्द लॉन्चिंग कंफर्म की है. बता दें कि सोशल मीडिया के एक्‍स पर पोस्‍ट के जरिए मस्क ने इसकी जानकारी शेयर की है और अपने ट्वीट में कंफर्म किया है कि स्टारलिंक भारत में अपनी सैटेलाइट सर्विस शुरू करने के लिए तैयार है. हाल ही में कंपनी के एक सीनियर अधिकारी ने टेलीकॉम मिनिस्टर ज्योतिरादित्य सिंधिया से मुलाकात की है, बता दें कि सर्विस शुरू होने के संकेत मिले हैं. हालांकि, कंपनी को अभी सरकार की तरफ से अंतिम मंजूरी मिलने का इंतजार है.

एलन मस्क ने केंद्रीय मंत्री के पोस्ट पर दी प्रतिक्रिया

इसके साथ ही एलन मस्क ने केंद्रीय मंत्री के पोस्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए लिखा है कि स्टारलिंक भारत में अपनी सर्विस देने के लिए तैयार है. प्राप्‍त जानकारी के अनुसार ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अपने ट्वीट में स्टारलिंक के वाइस प्रेसिडेंट लॉरेन ड्रेयर और उनकी लीडरशिप टीम से सरकारी अधिकारियों से मुलाकात की जानकारी दी और कहा कि भारत में सैटेलाइट की मदद से दूर-दराज के इलाकों में इंटरनेट की पहुंच को बेहतर बनाना है.

सैटेलाइट इंटरनेट सर्विस लॉन्च की तैयारी में अमेजन

जानकारी के मुताबिक, भारत में स्टारलिंक के अलावा जियो, एयरटेल और अमेजन भी सैटेलाइट इंटरनेट सर्विस लॉन्च करने की तैयारी में है. सरकार ने सभी कंपनियों को सैटेलाइट सर्विस के लिए मंजूरी दे दी है. बता दें कि यह प्रक्रिया पूरी होने के बाद ही स्टारलिंक अपनी सैटेलाइट इंटरनेट सर्विस लॉन्च होगी. फिलहाल स्टारलिंक भारत के करीब 8 शहरों में अपना बेस स्टेशन लगा रहा है.

इसे भी पढ़ें :- लश्कर-ए-तैयबा ने तालिबान को दी खुली धमकी, कहा- पाकिस्तानी सेना के साथ मिलकर अफगानिस्तान पर करेंगे हमला

Latest News

बांग्लादेश की पूर्व PM खालिदा जिया की हालत बेहद नाजुक, किडनी फेल होते ही डायलिसिस शुरू

Dhaka: बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया की हालत बेहद नाजुक है. फिलहाल, उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया है....

More Articles Like This

Exit mobile version