Sudan: सूडान में डेंगू बुखार का कहर! महज पांच राज्यों में 2,500 से अधिक मामले दर्ज

Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Sudan Dengue Fever: इस समय सूडान डेंगू बुखार का कहर जारी है. सूडान के स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि देश के केवल पांच राज्यों में डेंगू बुखार के 2,520 मामले दर्ज किए गए हैं, जिनमें से 13 की मौत हो गई. मंत्रालय ने बताया कि खार्तूम, कसाला, उत्तरी कोर्डोफन, गेदारेफ और सिन्नर राज्यों में संक्रमण की सूचना मिली है. फिलहाल, स्वास्थ्य मंत्रालय ने महामारी से निपटने के अभियान को आगे बढ़ाने की आवश्यकता पर बल दिया.

बता दें कि डेंगू बुखार एक वायरल संक्रमण है, जो मच्छरों के काटने से लोगों में फैलता है. वहीं, ट्रॉपिकल और सबट्रॉपिकल क्लाइमेट (उष्णकटिबंधीय और उपोष्णकटिबंधीय जलवायु) में यह ज्‍यादा तेजी से फैलता है. हालांकि, अधिकांश संक्रमित व्यक्तियों में इसके कोई लक्षण नजर नहीं आते.

डेंगू बुखार के लक्षण

डेंगू बुखार के लक्षणों में आमतौर पर तेज बुखार, सिरदर्द, पेट में तेज दर्द, मतली, उल्टी, थकान, त्वचा पर लाल चकत्ते, निम्न रक्तचाप और सांस लेने में कठिनाई होती है, हालांकि गंभीर मामलों में डेंगू बुखार काफी घातक हो सकता है.

20 हजार से अधिक लोगों की मौत

दरअसल, अप्रैल 2023 में सूडानी सशस्त्र बलों और रैपिड सपोर्ट फोर्स के बीच लड़ाई शुरू होने के बाद से ही वहां हैजा, मलेरिया, खसरा और डेंगू बुखार जैसी महामारियां फैल गई हैं, जिससे अबतक सैकड़ों लोगों की मौत हो चुकी है. एक रिपोर्ट के मुताबिक, इस संघर्ष में करीब 20,000 लोगों की मृत्यु हुई, जबकि हजारों लोग घायल हुए हैं. इसके अलावा, लाखों लोग अपने घरों को छोडने पर मजबूर हुए हैं.

इसे भी पढें:-यूक्रेन के खिलाफ जंग में रूस की मदद के लिए किम जोंग ने भेजें हजारों सैनिक, दक्षिण कोरिया का दावा

 

Latest News

टीम इंडिया बनी वर्ल्ड चैंपियन, पहली बार जीता महिला वनडे वर्ल्ड कप का खिताब, प्लेयर ऑफ द मैच रहीं शेफाली वर्मा

Womens World Cup Final: महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 का फाइनल भारत और साउथ अफ्रीका के बीच डीवाई पाटिल...

More Articles Like This

Exit mobile version