सूडान में संयुक्त राष्ट्र के शांति मिशन के लॉजिस्टिक्स बेस पर ड्रोन हमला, छह शांति सैनिकों की मौत

Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Sudan Drone Attacks: सूडान के दक्षिण कोर्दोफान प्रांत की राजधानी काडुगली में संयुक्त राष्ट्र के एक परिसर पर ड्रोन हमला हुआ, जिसमें छह संयुक्त राष्ट्र शांति सैनिकों की मौत हो गई, जबकि सात अन्य घायल हो गए.

समाचार एजेंसी के मुताबिक, सूडानी सशस्त्र बलों ने इस हमले के लिए अर्धसैनिक संगठन रैपिड सपोर्ट फोर्सेज (आरएसएफ) पर आरोप लगाया है. हालांकि, रैपिड सपोर्ट फोर्सेज ने इन आरोपों को खारिज किया है. एसएएफ का कहना है कि ड्रोन से तीन मिसाइलें दागी गईं, जो संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय और बांग्लादेश बटालियन के क्षेत्र में गिरीं. इस हमले से संयुक्त राष्ट्र का एक भंडारण केंद्र भी आग की चपेट में आ गया.

हमले की चपेट में आए बांग्लादेश बटालियन के सदस्य

हमले में हताहत सभी लोग बांग्लादेश बटालियन के सदस्य थे, जो सूडान और दक्षिण सूडान के बीच विवादित क्षेत्र अबेई के लिए संयुक्त राष्ट्र अंतरिम सुरक्षा बल का हिस्सा है.

इस बीच, सूडान की ट्रांजिशनल सॉवरेन काउंसिल ने भी इस हमले की कड़ी निंदा की है. काउंसिल ने इसे अंतरराष्ट्रीय मानवीय कानून का गंभीर उल्लंघन बताया और कहा कि संयुक्त राष्ट्र के सुरक्षित परिसरों पर हमला करना बेहद खतरनाक और आपराधिक कृत्य है.

संयुक्त राष्ट्र ने भी की ड्रोन हमले की निंदा

इसके अलावा, संयुक्त राष्ट्र के महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने भी सूडान के काडुगली शहर में संयुक्त राष्ट्र के शांति मिशन के लॉजिस्टिक्स बेस पर हुए ड्रोन हमले की कड़ी निंदा की है. उन्होंने  बांग्लादेश सरकार, वहां की जनता और शहीद शांति सैनिकों के परिवारों के प्रति गहरी संवेदना जताई. उन्होंने घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना भी की.

उन्होंने कहा कि “संयुक्त राष्ट्र के शांति सैनिकों को निशाना बनाने वाले हमले को अंतरराष्ट्रीय कानून के तहत युद्ध अपराध माना जा सकता है और मैं संघर्ष के सभी पक्षों को यूएन कर्मियों और नागरिकों की रक्षा करने के उनके दायित्व की याद दिलाता हूं. जवाबदेही तय होनी चाहिए.”

यूएन ने की स्‍थायी युद्धविराम की अपील

इसके अलावा, संयुक्त राष्ट्र प्रमुख ने एक बार फिर सूडान में लड़ रहे पक्षों से तुरंत हिंसा रोकने और स्थायी युद्धविराम के लिए बातचीत शुरू करने की अपील की. वहीं सूडानी सशस्त्र बलों ने इस हमले के लिए अर्धसैनिक रैपिड सपोर्ट फोर्सेस को जिम्मेदार ठहराया है, हालांकि आरएसएफ ने इस आरोप से इनकार किया है.

इसे भी पढें:-‘इमरान खान को सत्ता में लाने के लिए नवाज शरीफ को हटाया, फैज हमीद ने रची साजिश’, पाकिस्तानी रक्षा मंत्री का दावा

Latest News

BJP यूपी के नए अध्यक्ष बने पंकज चौधरी, विनोद तावड़े और पीयूष गोयल ने की घोषणा, मौजूद रहे CM योगी

Up Bjp President: पंकज चौधरी के रूप में यूपी भाजपा को नया प्रदेश अध्यक्ष मिल गया है. केंद्रीय पर्यवेक्षकों...

More Articles Like This

Exit mobile version