भूकंप के दो शक्तिशाली झटकों से दहला ताइवान, घरों से बाहर सड़कों पर दौड़े लोग, मची अफरा-तफरी

Taiwan Earthquake: ताइवान राजधानी ताइपे में बुधवार को भूकंप के दो शक्तिशाली झटकों से दहशत फैल गई. द्वीप के दक्षिण-पूर्वी हिस्से से लेकर ताइपे तक भूकंप से लोग घरों से बाहर सड़कों पर निकल आए रिक्टर स्केल पर मुख्य झटके की तीव्रता 6.1 मापी गई है, जिससे ऊंची इमारतें ताश के पत्तों की तरह हिलने लगीं. हालांकि अब तक किसी के हताहत होने या किसी बड़ी इमारत के गिरने की खबर सामने नहीं आई है.

धरती एक के बाद एक, दो बार कांपी

ताइवान की सेंट्रल वेदर एडमिनिस्ट्रेशन के अनुसार धरती एक के बाद एक दो बार कांपी. पहला झटका 5.7 तीव्रता से लगा. इसका केंद्र जमीन से मात्र 10 किलोमीटर नीचे था. कम गहराई होने के कारण झटके बेहद जोरदार महसूस किए गए. दूसरा झटका 6.1 तीव्रता से लगा. यह सबसे शक्तिशाली झटका था, जिसका केंद्र ताइवान के दक्षिण-पूर्वी तट पर स्थित तैटुंग काउंटी में दर्ज किया गया.

अब तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं

जैसे ही भूकंप आया ताइपे के दफ्तरों और ऊंची इमारतों में काम कर रहे लोग जान बचाने के लिए सड़कों पर दौड़ पड़े. मेट्रो सेवाओं को कुछ समय के लिए धीमा कर दिया गया. गनीमत यह रही कि अब तक किसी के हताहत होने या किसी बड़ी इमारत के गिरने की खबर सामने नहीं आई है. प्रशासन फिलहाल नुकसान का आकलन कर रहा है. सेंट्रल वेदर एडमिनिस्ट्रेशन के मुताबिक ताइपेई, काओशुंग, ताइचुंग और ताइनान समेत कई इलाकों में अलर्ट जारी किया गया.

विनाशकारी भूकंप की यादें ताजा

हुलिएन और पिंगतुंग काउंटी में भूकंप की तीव्रता ताइवान के सात स्तर वाले पैमाने पर चार मापी गई. इस झटके ने अप्रैल 2024 में आए 7.4 तीव्रता के उस विनाशकारी भूकंप की यादें ताजा कर दीं, जिसमें 17 लोगों की जान गई थी. ताइवान भौगोलिक रूप से दो टेक्टोनिक प्लेटों के मिलन स्थल पर स्थित है जिसे रिंग ऑफ फायर कहा जाता है. यही कारण है कि यहां भूकंप का खतरा हमेशा बना रहता है. इससे पहले 1999 में आए 7.6 तीव्रता के भूकंप ने यहां सबसे बड़ी तबाही मचाई थी.

इसे भी पढ़ें. भारत के बिना भूखा मर जाएगा बांग्लादेश, चावल समेत इन चीजों पर रहता है निर्भर

 

Latest News

रूस में 25 दिसंबर को नही इस दिन मनाते हैं क्रिसमस, जानें क्या है वहां की परंपरा

Christmas in Russia : दुनिया के ज़्यादातर हिस्सों में क्रिसमस 25 दिसंबर को मनाया जाता है लेकिन यह त्‍योहार...

More Articles Like This

Exit mobile version