तालिबान ने अफगानिस्तान में मचाया कोहराम, बैन किया इंटरनेट और फाइबर-ऑप्टिक सेवा

Taliban shut down internet in Afghanistan : वर्तमान समय में अफगानिस्तान में तालिबान ने अजीबोगरीब फरमान जारी किया है. बता दें कि “अनैतिकता रोकने” के नाम पर तालिबानी शासन ने पूरे देश में इंटरनेट और  फाइबर-ऑप्टिक सेवाओं पर प्रतिबंध लगा दिया है. बता दें कि तालिबान के इस फैसले से पूरे देश में खलबली मच गई है.  प्राप्‍त जानकारी के अनुसार देश के सर्वोच्च नेता द्वारा फाइबर-ऑप्टिक इंटरनेट पर पूर्ण प्रतिबंध लगाए जाने के बाद कई और प्रांत इंटरनेट सेवाओं से कट गए हैं.

2021 में तालिबान ने संभाली सत्‍ता

जानकारी देते हुए बता दें कि अगस्त 2021 में तालिबान ने अफगानिस्तान की सत्ता संभाली थी. उसके बाद से पहली बार इस प्रकार का व्यापक प्रतिबंध लगाया गया है. तालिबान के इस फैसले से सरकारी दफ्तरों, निजी क्षेत्र, शैक्षणिक संस्थानों और आम नागरिकों के घरों में Wi-Fi इंटरनेट सेवा पूरी तरह बंद हो गई है. इस मामले को लेकर अधिकारियों ने कहा कि “जरूरी कार्यों” के लिए वैकल्पिक उपायों की तलाश की जा रही है. इसके साथ ही बघलान, बदख्शान, कुंदुज़, नंगरहार और तखार जैसे प्रांतों में इंटरनेट सेवा पूरी तरह बंद कर दी गई.

इस प्रतिबंध को लेकर अफगान मीडिया ने की निंदा

बता दें कि इस प्रतिबंध को लेकर अफगान मीडिया समर्थन संगठन (AMSO) ने कड़ी निंदा करते हुए गहरी चिंता व्यक्त की. इस दौरान उन्‍होंने कहा कि “तालिबान नेता के आदेश पर उठाया गया यह कदम लाखों नागरिकों की मुफ्त सूचना के साथ आवश्यक सेवाओं तक पहुंच को बाधित करता है, प्राप्‍त जानकारी के अनुसार इस प्रतिबंध को लेकर नंगरहार संस्कृति निदेशालय के सिद्दीकुल्लाह कुरैशी ने पुष्टि की. इतना ही नही बल्कि कुंदुज़ के राज्यपाल कार्यालय ने एक आधिकारिक व्हाट्सएप ग्रुप में इंटरनेट बंदी की सूचना साझा की.

इसे भी पढ़ें :- ट्रंप के बिटकॉइन पकड़े हुए गोल्डन स्टैच्यू पर विवाद, डिजिटल करेंसी के भविष्य को लेकर…

Latest News

Elon Musk की संपत्ति 750 अरब डॉलर के करीब, Tesla और SpaceX में उछाल

एलन मस्क की संपत्ति में बड़ा उछाल आया है. टेस्ला स्टॉक ऑप्शन बहाल होने और स्पेसएक्स व एक्सएआई होल्डिंग्स में वृद्धि के कारण उनकी कुल संपत्ति लगभग 750 अरब डॉलर तक पहुंच गई है.

More Articles Like This

Exit mobile version