‘मोहम्‍मद यूनुस को होनी चाहिए आजीवन कारावास’, आखिर क्‍यों मशहूर लेखिका तसलीमा नसरीन ने कहीं ये बात?

Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Taslima Nasreen on Muhammad Yunus: बांग्लादेश की पूर्व पीएम शेख हसीना के इस्‍तीफा देने के बाद देश की बागडोर मोहम्‍मद यूनुस के हाथों में है, इसके बावजूद भी देश में शांति स्‍थापित नहीं हो पा रहा है. ऐसे में ही खबर है कि अंतरिम सरकार के मुखिया मोहम्मद यूनुस भी इस्तीफा दे सकते है.

मोहम्‍मद यूनुस के इस्‍तीफे की खबर सुनते ही मशहूर लेखिका तसलीमा नसरीन भड़क गईं. इस दौरान उन्‍होंने यूनुस पर हिंदू नरसंहार, जिहादी उग्रवादियों को उकसाने, नफरत विद्वेष फैलाने समेत कई आरोप लगाए. तसलीमा ने कहा कि मोहम्‍मद यदि यूनुस ने इस्तीफा दे दिया तो वे अमेरिका या यूरोप में जाकर अपना जीवन बिताएंगे. उनके कर्मों की सजा के लिए उन्हें गिरफ्तार कर जेल में डाल देना चाहिए.

यूरोप और अमेरिका में रहेंगे यूनुस

इस दौरान तसलीमा नसरीन ने सोशल मीडिया प्‍लेटफॉर्म X पर अपने पोस्ट में कहा कि मैंने सुना है कि मोहम्मद यूनुस इस्तीफा देने जा रहे हैं और अपना बाकी जीवन यूरोप या अमेरिका में आराम से गुजारेंगे. ऐसे में बांग्लादेशी लेखिका ने सवाल किया कि क्‍या उन्‍हें जाने दिया जाना चाहिए? उन्हें जेल में डाल देना चाहिए. देश में प्रवेश करते ही उनके खिलाफ पांच मामले खारिज कर दिए गए.

यूनुस को करना चाहिए पापों का प्रायश्चित

लेखिका ने यूनुस पर आरोप लगाया कि उन्होंने मुख्य सलाहकार के पद से जिहादी उग्रवादियों और भीड़ को हिंसा के लिए उकसाया. साथ ही विपक्ष को खत्म करने के लिए नफरत और द्वेष फैलाया. इतना ही नहीं, तौहीदी भीड़ को खून-खराबे के लिए उकसाया- इतने सारे लोगों को नुकसान पहुंचा है, इतने सारे लोगों की जान चली गई है! उन्हें अपने पापों का प्रायश्चित करना चाहिए.

यूनुस ने पड़ोसी देशों के साथ संबंध बिगाड़े

तसलीमा ने कहा कि बीते नौ महीनों में उन्होंने एक ऐसी पीढ़ी को जन्म दिया है जो उन्मादी, अस्थिर, तर्कहीन और असहिष्णु है. उन्होंने देश में अशांति की बाढ़ ला दी है. लेखिका ने कहा कि कि यूनुस ने अपने अनुयायियों को मुक्त करके जिहादी उत्पात, विनाश और आगजनी की साजिश रची है.

लेखिका ने यूनुस पर आरोप लगाया कि उन्होंने बहुत से निर्दोष लोगों को हत्या के मामलों में फंसाकर जेल में डाला है. गलियारे और बंदरगाह विदेशी सैन्य शक्तियों को सौंप दिए हैं और पड़ोसी देशों के साथ संबंधों को बर्बाद कर दिया है. क्या उसे इन सब के लिए बिना किसी न्याय का सामना किए आज़ाद छोड़ दिया जाना चाहिए?

यूनुस को बख्शा नहीं जाना चाहिए

तसलीमा नसरीन ने कहा कि मोहम्‍मद यूनुस को उनके कर्मो की सजा मिलनी ही चाहिए. उन्हें अपनी बाकी जिंदगी जेल में बितानी चाहिए. इतने सारे लोगों को तो इससे भी कम सज़ा के लिए आजीवन कारावास की सज़ा दी गई है तो उन्हें क्यों बख्शा जाना चाहिए?

इसे भी पढें:-जर्मनी के हैम्बर्ग सेंट्रल स्टेशन पर चाकूबाजी, 12 लोग घायल, रेल सेवा भी प्रभावित

 

More Articles Like This

Exit mobile version